scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमराजनीतिMP में बच्ची के रेप पर कांग्रेस का धरना, राहुल बोले- राज्य में सबसे ज्यादा दुष्कर्म, CM, PM को शर्म नहीं

MP में बच्ची के रेप पर कांग्रेस का धरना, राहुल बोले- राज्य में सबसे ज्यादा दुष्कर्म, CM, PM को शर्म नहीं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि चुनावी भाषण, खोखले वादों और झूठे नारों के बीच मध्य प्रदेश में बेटियों की चीखें दबा दी गई हैं. खरगे राज्य में हर दिन 8 रेप के मामले की बात कही.

Text Size:

नई दिल्ली/मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार को उज्जैन में नाबालिग लड़की से रेप घटना को लेकर धरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को बिलकुल भी शर्म नहीं है. वह बेटियों की रक्षा करने में नाकाम है. मध्य प्रदेश में नाबालिग बच्चियों के खिलाफ दुष्कर्म की सबसे ज्यादा संख्या है.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में लगभग 12 वर्षीय एक लड़की सोमवार को सड़क पर खून से लथपथ हालत में पाई गई और चिकित्सा जांच में उसके साथ बलात्कार किए जाने की पुष्टि हुई है.

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया है, ‘‘मध्य प्रदेश में 12 साल की एक बच्ची के साथ हुआ भयावह अपराध, भारत माता के हृदय पर आघात है. महिलाओं के खिलाफ अपराध और नाबालिग बच्चियों के खिलाफ हुए दुष्कर्म की संख्या सबसे ज़्यादा मध्य प्रदेश में है.’’

उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘इसके गुनहगार अपराध करने वाले तो हैं ही. साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार भी है, जो बेटियों की रक्षा करने में अक्षम है.’’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘न न्याय है, न कानून व्यवस्था और न अधिकार – आज, मध्य प्रदेश की बेटियों की स्थिति से पूरा देश शर्मसार है. लेकिन, प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री में बिल्कुल शर्म नहीं बची है – चुनावी भाषण, खोखले वादों और झूठे नारों के बीच बेटियों की चीखें उन्होंने दबा दी हैं.’’


यह भी पढ़ें: मणिपुर में फिर से प्रदर्शन पर कांग्रेस ने मोदी से CM का इस्तीफा लेने को कहा, सर्वदलीय बैठक की मांग की


एसपी ने कहा- अभी लड़की के नाबालिग होने की पुष्टि नहीं

नाबालिग लड़की से रेप मामले पर उज्जैन के एसपी सचिन शर्मा ने कहा, ”उज्जैन जिले के महाकाल थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें रेप की बात सामने आई है. मेडिकल जांचत में इसकी पुष्टि हुई है. लड़की की हालत गंभीर होने के कारण उसे इंदौर रेफर किया गया है… इस मामले में एसआईटी की एक बड़ी टीम बनाई गई है और हम केस में सभी जगहों पर ट्रैकिंग कर रहे हैं. हम लोगों से अपील करते हैं कि अगर उन्हें कोई जानकारी हो तो कृपया पुलिस को बताएं… यह घटना कहां हुई, हम अभी भी इसकी जांच कर रहे हैं और जल्द ही हम इसका खुलासा करेंगे… लड़की की उम्र को लेकर, कोई वैध दस्तावेज अभी नहीं हैं…”

कांग्रेस के अध्यक्ष खरगे ने CM और PM पर साधा निशाना 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा और दावा किया कि महिलाओं के साथ दुष्कर्म के सबसे ज्यादा मामले मध्य प्रदेश में होते है.

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मोदी जी जगह-जगह घूमकर महिला आरक्षण का सपना दिखा रहे हैं, और वाहवाही बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. असलियत ये है कि भाजपा शासित मध्य प्रदेश से 12 वर्षीय एक नाबालिग से हैवानियत की बेहद पीड़ादायक घटना सामने आई है.’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘महिलाओं के साथ दुष्कर्म के सर्वाधिक मामले, भाजपा शासित मध्य प्रदेश में होते हैं, जहां हर दिन बलात्कार की आठ घटनाएं होती हैं. मोदी जी और उनके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी को चुनाव प्रचार से फ़ुर्सत मिले तो वे शायद मध्य प्रदेश की महिलाओं की चीख़ें सुन पाएंगे.’’


यह भी पढ़ें : ‘भाजपा के सबसे बड़े विघटन का दौर’, MP में सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों को टिकट पर कमल नाथ ने कसा तंज 


 

share & View comments