scorecardresearch
Thursday, 9 May, 2024
होमराजनीतिराहुल गांधी अब दिल्ली में फर्नीचर कारीगरों से मिलने पहुंचे, उन्हें मेहनती और कमाल का बताया

राहुल गांधी अब दिल्ली में फर्नीचर कारीगरों से मिलने पहुंचे, उन्हें मेहनती और कमाल का बताया

कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है, "दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की. ये कमाल के कलाकार हैं- मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर!"

Text Size:

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बृहस्पतिवार को दिल्ली के कीर्ति नगर के फर्नीचर मार्केट पहुंचे और वहां कारपेंटर्स से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं. उन्होंने इस दौरान इन फर्नीचर कारीगरों के काम पर हाथ आजमाए और उन्हें कमाल का और मेहनती बताया. वहीं कांग्रेस ने इसे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का हिस्सा बताया. कीर्ति नगर एशिया का सबसे बड़ा फर्नीचर मार्केट है.

राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है, “दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की. ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं- मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की.”

कांग्रेस ने अपने एक्स पर पोस्ट किया है, “दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट पहुंचे जननायक @RahulGandhi जी. वहां उन्होंने बढ़ई भाइयों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके हुनर को करीब से जानने और समझने की कोशिश की. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जारी है…”


यह भी पढ़ें : MP में बच्ची के रेप पर कांग्रेस का धरना, राहुल बोले- राज्य में सबसे ज्यादा दुष्कर्म, CM, PM को शर्म नहीं


गौरतलब है कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में गिग वर्कर्स से मुलाकात की थी और उनके साथ खाना खाया था. इस दौरान उनकी समस्याएं जानी थी और सरकार बनने पर उनके लिए योजनाएं लाने की बात कही थी. इसके बाद से वह लगातार अलग-अलग श्रमिक समूहों से मुलाकात कर रहे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

राहुल गांधी 8 जुलाई को हरियाणा के सोनीपत, सुबह 7 बजे अचानक किसानों के बीच पहुंचे थे और गांव मदिना व बरोदा में किसानों के साथ ट्रैक्टर चलाया था और महिला व पुरुष किसानों के साथ धान रोपा था.

उन्होंने इस दौरान महिला किसानों से अपनी बहन प्रियंका गांधी से फोन पर बात कराई थी और प्रियंका के आग्रह पर महिला किसानों को गाड़ी भेजकर अपने घर बुलाकार खाना खिलाया था और उन्हें दिल्ली घुमाया था. वह मोतियाबिंद की शिकार एक महिला किसान की आंख के ऑपरेशन भी कराए थे.

कांग्रेस नेता गांधी 27 जून को दिल्ली के करोल बाग में मोटर मैकेनिकों से मुलाकत की थी और उनके साथ काम करके कुछ हुनर सीखे थे और उनकी समस्याएं जानी थी. उन्होंने उनके काम और बिजनेस को कैसे बेहतर किया जा सकता है इस पर बात की थी. इस दौरान एक मैकेनिक से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि होंडा गाड़ी कंपनी का मालिक भी एक मैकेनिक था.

कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर इसे भारत जोड़ो यात्रा की कड़ी बताया था. अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कांग्रेस ने लिखा था, “यही हाथ हिन्दुस्तान बनाते हैं. इन कपड़ों पर लगी कालिख, हमारी ख़ुद्दारी और शान है. ऐसे हाथों को हौसला देने का काम एक जननायक ही करता है. दिल्ली के करोल बाग में बाइक मैकेनिक्स के साथ श्री @RahulGandhi‘ भारत जोड़ो यात्रा’ जारी है…”

सब्जी विक्रेता से मिलने आजादपुर मंडी पहुंचे थे

राहुल गांधी सब्जी विक्रेता रामेश्वर का एक वीडियो वायरल होने के बाद उनसे मिलने आजादपुर मंडी पहुंचे थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई थी. बाद में उन्होंने रामेश्वर से संपर्क होने के बाद उनकी पत्नी और बेटी समेत उन्हें अपने घर बुलाकर खाना खिलाया था. इस मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर रामेश्वर ने कहा था कि उन्होंने राहुल से एक घर की मांग की है, जिसे उन्होंने पूरा करने का वादा किया है. राहुल गांधी इस मुलाकात के वीडियो में रामेश्वर और उनके परिवार को घर भेजते समय गले मिलते नजर आ रहे हैं.

राहुल ने रामेश्वर से मुलाकत कर खुशी जताई थी. उन्हें जिंदादिल इंसान बताया था और कहा था कि वह विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हैं.

यह वायरल वीडियो लल्लनटॉप न्यूज बेवसाइट का था, जिसके एक रिपोर्टर से बात करते हुए रामेश्वर रोते हुए नजर आए थे. इस वीडियों ने लोगों झकझोर कर रख दिया था. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए मौजूदा सरकार की महंगाई को लेकर खूब आलोचना की थी. वीडियो में रामेश्वर ने कहा था कि उनके पास टमाटर खरीद कर बेचने के पैसे नहीं हैं. और इतना कहते हुए उनकी आंखें भर आईं थीं और तमाम लोगों और विपक्षी दलों के नेताओं ने इस वीडियो को साझा कर महंगाई को लेकर सरकार की आलोचना की थी.


यह भी पढ़ें : ‘जाति जनगणना हिन्दुस्तान का एक्स-रे है’, राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में उठाया OBC का मुद्दा


चॉकलेट फैक्ट्री में महिलाओं से मिलकर बनाए थे चॉकलेट  

कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु की नीलगिरि के ऊटी में एक चॉकलेट फैक्ट्री में काम करने वाली महिलाओं से मुलाकात की थी. उनके साथ केक बनाए और खाया था, साथ ही महिलाओं को भी खिलाया था.

कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर 27 अगस्त को एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी.

इसमें लिखा, “70 महिलाओं की एक टीम ऊटी की मशहूर चॉकलेट फैक्ट्रियों में से एक को चला रही हैं. मॉडीज चॉकलेट्स की कहानी भारत के MSME की क्षमता का उल्लेखनीय प्रमाण है. नीलगिरी की मेरी हालिया यात्रा के दौरान जो कुछ सामने आया वह यहां देख सकते हैं.”

गांधी संसद से सदस्यता बहाल होने के बाद वह केरल के अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड गए थे और वहीं से वह तमिलनाडु की इस फैक्ट्री में पहुंचे थे. इस दौरान वह फैक्ट्री के मालिक से उनके बिजनेस में आने वाली समस्याओं पर बात की थी, फैक्ट्री मालिक ने बिजनेस पर अधिक जीएसटी लगाने से प्रभावित होने की बात कही थी और इसके आउटलेट्स खोलने के लिए मदद की मांग की थी.

ट्रक ड्राइवर के साथ चंडीगढ़ तक की थी 6 घंटे की यात्रा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत के ट्रक ड्राइवरों की समस्या जानने के लिए उनके साथ यात्रा का 29 मई को एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया था. वह दिल्ली से शिमला जा रहे थे. इस दौरान वह मुरथल में हरियाणा और पंजाब के ट्रक ड्राइवरों से मिले. एक ट्रक ड्राइवर प्रेम राजपूत ने उनसे अपने साथ चलने को कहा, जिसके बाद राहुल उनके साथ चंडीगढ़ तक गए. राहुल ने अपनी इस 6 घंटे की यात्रा को मजेदार बताया था और ट्रक ड्राइवर के जीवन के बारे में काफी कुछ जानने की बात कही थी.

राहुल ने इस दौरान ड्राइवर से उनके काम के घंटे, आर्थिक सुरक्षा और तमाम जानकारियां लीं. उन्हें कितनी छुट्टियां मिलती हैं इसके बारे में जाना.

राहुल ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “6 घंटो की दिल्ली-चंडीगढ़ यात्रा में ट्रक ड्राइवरों के साथ दिलचस्प बातचीत! 24 घंटे सड़कों पर बिताकर, वो भारत के हर कोने को जोड़ते हैं.”

इससे पहले राहुल अमेरिका में ट्रक ड्राइवरों से मिले थे और एक ट्रक ड्राइवर के साथ सवारी कर उनकी और भारतीय ट्रक ड्राइवर के हालात का फर्क जानने की कोशिश की थी.

राहुल ने इस दौरान पूछा कि सरकार को आपके लिए क्या करना चाहिए तो ड्राइवर ने उनसे कहा कि उनकी शिफ्ट 12 घंटे की होनी चाहिए ताकि उन्हें आराम मिल सके. ओवर टाइम काम पर कुछ नहीं मिलता. माल चोरी होने, किसी तरह की खराबी पर सारा जोखिम उन पर ही आता है. राहुल यात्रा के दौरान ड्राइवर से लगातार बातचीत करते नजर आए थे.

आनंद विहार में कुलियों से मिलने पहुंचे, लाल शर्ट में नजर आए थे राहुल

हाल ही में दिल्ली के आनंद विहार में रेलवे स्टेशन पर कुलियों की मांग पर उनसे मिलने पहुंचे थे. राहुल ने उनके लाल रंग वाले शर्ट पहनकर एक सूटकेस ढोया था. उन्होंने 21 सितम्बर को इन कुलियों से मुलाकात की थी.

कांग्रेस ने एक्स पर राहुल गांधी और कुलियों की मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले. पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी. आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी. भारत जोड़ो यात्रा जारी है.”

राहुल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा, “आनंद विहार टर्मिनल पर वहां काम करने वाले कुली भाईयों से मुलाकात की. काफ़ी समय से मेरे मन में भी इच्छा थी, furniture artisanऔर उन्होंने भी बहुत प्यार से बुलाया था – और भारत के परिश्रमी भाईयों की इच्छा तो हर हाल में पूरी होनी चाहिए.”

कुलियों ने राहुल गांधी की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि राहुल की भारत जोड़ो यात्रा उनकी पार्टी को बहुत फायदा पहुंचाएगी. आज तक उनकी समस्या जानने के लिए कोई नहीं आया. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि राहुल हमसे मिलने आए और हमारी मांगों को सुना.


यह भी पढ़ें : अखिलेश MP में महिलाओं को देंगे 20% टिकट, पूछा- BJP क्यों विधानसभा चुनावों में नहीं दे रही 33% आरक्षण


 

share & View comments