scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमराजनीतिराहुल गांधी ने पूरी की 1000 किमी की 'भारत जोड़ो यात्रा', कर्नाटक से बताया परिवार का पुराना नाता

राहुल गांधी ने पूरी की 1000 किमी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’, कर्नाटक से बताया परिवार का पुराना नाता

गांधी ने बल्लारी का जिक्र किया, जहां से उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 1999 में लोकसभा चुनाव जीता था.

Text Size:

बल्लारी (कर्नाटक): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य के साथ अपने परिवार के जुड़ाव को याद करते हुए कर्नाटक के लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ने की कोशिश की.

उन्होंने बल्लारी का जिक्र किया, जहां से उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 1999 में लोकसभा चुनाव जीता था.

गांधी ने कहा कि उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी ने 1978 में चिक्कमगलुरु लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीता था.

उन्होंने अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मेरे परिवार और बल्लारी के बीच पुराना रिश्ता रहा है. मेरी मां ने यहां से चुनाव लड़ा और बल्लारी के लोगों द्वारा हृदय से किए गए समर्थन के कारण निर्वाचित हुईं.’

गांधी ने कहा, ‘मेरी दादी इंदिरा गांधी ने चिक्कमगलुरु से चुनाव लड़ा था. इसलिए, मैं यह नहीं भूल सकता.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने पैदल यात्रा के 1,000 किमी पूरे होने पर जनसभा को संबोधित किया.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, वीरप्पा मोइली, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस महासचिव और पार्टी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, सभी राज्यों के प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, कर्नाटक के विधायक, सांसद और पूर्व मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

राहुल गांधी ने सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से पदयात्रा शुरू की थी, लगभग 3500 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद जम्मू कश्मीर में समाप्त होगी.


यह भी पढे़ं: पोर्ट ब्लेयर के 2 ब्यूरोक्रेट्स पर यौन शोषण का आरोप, युवती बोली- सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया


 

share & View comments