नई दिल्ली: कपिल मिश्रा और सांसद मनोज कोटक सहित तमाम भाजपा नेताओं ने सैफ अली खान की मुख्य भूमिका वाली अमेजन प्राइम की नई वेब सीरिज तांडव पर ये कहते हुए आपत्ति जताई है कि ये हिंदुओं की भावनाओं को आहत करती है. साथ ही इसके दलित विरोधी होने का आरोप भी लगाया है.
शुक्रवार को रिलीज तांडव एक निर्मम और महत्वाकांक्षी नेता पर केंद्रित एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसकी भूमिका सैफ अली खान ने निभाई है. जो जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों और किसानों के इर्द-गिर्द केंद्रित कुछ समकालीन विरोध प्रदर्शनों को उकसाता भी नज़र आता है.
शो में अन्य भूमिकाएं निभाने वालों में डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धूलिया और मोहम्मद जीशान अय्यूब जैसे सितारे शामिल हैं.
वेब सीरिज़ का नाम नृत्य के एक रूप तांडव पर रखा गया है जो शिव समेत हिंदू देवताओं से जुड़ा है. भाजपा नेताओं को मुख्य तौर पर पहले एपिसोड में दिखाए गए एक दृश्य पर आपत्ति है जिसमें अयूब कॉलेज के कार्यक्रम में भगवान शिव की भूमिका निभा रहे हैं और पौराणिक ऋषि-संदेशवाहक नारद मुनि बना एक कलाकार भगवान राम से मुकाबले के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलोअर बढ़ाने के तरीके बताता नज़र आ रहा है. इस दृश्य में भगवान शिव को कुछ आपत्तिजनक शब्द बोलते दिखाया गया है, हालांकि, उसे बीप कर दिया गया है.
विवादास्पद माना जाने वाला एक और दृश्य वह है, जिसमें प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रहे धूलिया की तरफ से दलित राजनेता की भूमिका निभाने वाले अनूप सोनी पर जातिवादी टिप्पणी की जाती है.
नेताओं ने अन्य बातों के अलावा सूचना और प्रसारण मंत्रालय से अमेजन प्राइम जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को विनियमित करने को कहा है, जिनको मौजूदा समय में किसी एजेंसी से प्रसारण सामग्री का अनुमोदन कराने की जरूरत नहीं पड़ती है जिस तरह से फिल्मों के मामले में सेंसर बोर्ड की तरफ से मंजूरी दी जाती है.
सरकार पिछले साल ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के दायरे में लाई थी.
यह भी पढ़ें: धनंजय मुंडे के खिलाफ क्या है यौन उत्पीड़न का मामला और NCP के लिए क्या हैं इसके मायने
‘हिंदुओं के खिलाफ सांप्रदायिक उन्माद से भरा शो’
मुंबई से भाजपा सांसद कोटक ने दिप्रिंट को बताया कि उन्होंने सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से संपर्क करके ओटीटी प्लेटफार्मों को विनियमित करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि तांडव ने हिंदू भावनाओं को आहत किया है और ‘यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.’
कोटक ने कहा, ‘हर बार जानबूझकर हिंदू देवी-देवताओं का आपत्तिजनक चित्रण किया जाता है लेकिन सख्त नियमों के अभाव में हम कुछ नहीं कर पाते हैं. मैंने प्रकाशजी से अनुरोध किया है कि वे इस सीरिज को तुरंत प्रतिबंधित करें और भविष्य के कार्यक्रमों के लिए एक नियामक बनाएं. ये ग्लोबल प्लेटफॉर्म हैं और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान इनका शगल बन गया है. क्या वे दूसरे धर्म के आराध्यों को इस तरह दिखा सकते हैं?’
दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने शनिवार को कहा कि शो दलित विरोधी है और ‘हिंदुओं के खिलाफ सांप्रदायिक उन्माद से भरा है.’
मिश्रा ने अपने एक ट्वीट में हैशटैग ‘BanTandavNow’ का इस्तेमाल किया और अपने फॉलोअर्स से जावड़ेकर को अपनी चिंताओं से अवगत कराने को कहा. उन्होंने अपने ट्वीट में मंत्री की ईमेल आईडी भी दी थी.
Tandav is anti Dalit and full of communal hatred against Hindus
Please write to @PrakashJavdekar ji
Email : minister.inb@gov.in#BanTandavNow
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 16, 2021
उन्होंने इस बात को लेकर भी तंज कसा कि दो मुख्य कलाकार मुस्लिम हैं.
इस बीच, भाजपा चंडीगढ़ के प्रवक्ता गौरव गोयल ने रविवार को पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर वेब सीरिज के निर्माताओं की गिरफ्तारी की मांग की.
Complaint against Tandav Series to DGP.#ArrestTeamTandav@aajtak @indiatvnews @IndiaToday @ABPNews @aajtak @ZeeNewsEnglish @republic @CNNnews18 @CNNnews18 @ndtv @TimesNow @pradip103 @CNBCTV18News @NewsNationTV @Zee_Hindustan @NewsNationTV @News18UP @DDNewslive pic.twitter.com/TVrfl3nn7B
— Gaurav Goel (@goelgauravbjp) January 17, 2021
गोयल ने कथित तौर पर अय्यूब द्वारा रीट्वीट किए एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया, जिसमें 2020 के दिल्ली दंगों में अपनी कथित भूमिका के कारण पिछले साल से जेल में बंद जेएनयू के पूर्व छात्र कार्यकर्ता उमर खालिद की रिहाई की मांग की गई है.
अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि शो का कंटेंट ‘अत्यधिक आपत्तिजनक और अपमानजनक’ है, साथ ही जोड़ा कि अभिनेताओं को ‘खुले तौर पर हिंदू भगवानों का अपमान करते’ देखा जा सकता है.
उन्होंने कहा, ‘उन्होंने भगवान शिव का अपमान किया है. मैं आपसे समाज में शांति भंग करने के लिए शिकायत दर्ज करने का अनुरोध करता हूं.’
अभिनेता मोहम्मद जीशान अय्यूब ने एंटी-सीएए प्रदर्शन के दौरान सक्रियता से इसमें हिस्सा लिया था और किसानों के आंदोलन का भी समर्थन किया है.
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में 34 अखबार पैनल से बाहर, 13 का विज्ञापन रुका और 17 को नोटिस जारी