scorecardresearch
Monday, 16 December, 2024
होमराजनीतिबढ़ती सत्ता विरोधी लहर, पटनायक की उम्र और पांडियन — क्यों BJD 15 साल बाद NDA में कर रही है वापसी

बढ़ती सत्ता विरोधी लहर, पटनायक की उम्र और पांडियन — क्यों BJD 15 साल बाद NDA में कर रही है वापसी

बीजेपी के एक नेता का तर्क है कि गठबंधन से कांग्रेस को विपक्ष के रूप में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि हाथ न मिलाने से पार्टी को भविष्य में ओडिशा में सरकार बनाने का मौका मिल सकता है.

Text Size:

नई दिल्ली: नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजू जनता दल (बीजेडी) चुनावी वर्ष में एनडीए खेमे में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ बातचीत के अंतिम चरण में है, क्योंकि ओडिशा की सत्तारूढ़ पार्टी 15 साल के अंतराल के बाद संबंधों को नवीनीकृत करने पर जोर दे रही है.

हालांकि, पटनायक भाजपा और कांग्रेस से समान दूरी बनाए रखने का दावा करते हैं, लेकिन पिछले पांच साल में मोदी सरकार के साथ मित्रता — जैसा कि नवीनतम प्रकरण में देखा गया है जिसमें बीजद ने राज्यसभा चुनावों में दूसरी बार केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का समर्थन किया था — दर्शाता है कि बीजद ‘घर वापसी’ करने की इच्छुक है.

दूसरी ओर, भाजपा की ओडिशा इकाई ने पार्टी आलाकमान को गठबंधन के खिलाफ जाने की सलाह देते हुए कहा है कि अकेले जाना बेहतर होगा.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने कहा कि अंतिम फैसला दिल्ली नेतृत्व करेगा. ओराम ने दिप्रिंट से कहा, “हमने गठबंधन की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया है और हमने पार्टी आलाकमान को अपना दृष्टिकोण बता दिया है. गठबंधन करना है या नहीं, इस पर फैसला लेना केंद्रीय नेतृत्व पर निर्भर है.”

अन्य भाजपा पदाधिकारी – दिल्ली और ओडिशा दोनों में – जिनसे दिप्रिंट ने बात की, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बीजेडी की वापसी की “बढ़ती इच्छा” के पीछे मुख्य कारण ओडिशा में बढ़ती सत्ता-विरोधी लहर का एहसास है, जहां वह 2000 से लगातार पांच बार शासन कर रही है.

इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने कहा, पटनायक के सहयोगी वी.के.पांडियन बहुमत के साथ एक और कार्यकाल जीतने के इच्छुक हैं और केंद्रीय फंड की ज़रूरत के कारण भाजपा को अपने पक्ष में करना चाहते हैं.

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने बुधवार को भुवनेश्वर में नवीन निवास में बीजद नेताओं के साथ बैठक की. अगले दिन, पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि वे “2036 तक राज्य के लिए प्रमुख मील के पत्थर हासिल करने के लिए सब कुछ करेगी”.

गुरुवार को बीजद के वरिष्ठ नेता और ओडिशा के मंत्री प्रताप केशरी देब ने भी संकेत दिया कि गठबंधन राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी की गणना में था.

देब ने कहा, “2036 तक बीजद की परिकल्पना है कि युवाओं को अच्छी सुविधाएं दी जानी चाहिए ताकि वे राज्य को अगले स्तर पर ले जा सकें. इसीलिए हम कह रहे हैं कि राज्य के हित के लिए पार्टी फैसला लेगी.”

बीजेडी के एक नेता ने दिप्रिंट से माना कि बीजेपी के साथ गठबंधन दोनों पक्षों के लिए फायदे की स्थिति होगी.

बीजद नेता ने कहा, “भाजपा की प्राथमिकता प्रधानमंत्री के लिए तीसरे कार्यकाल के लिए लोकसभा में अधिकतम संख्या प्राप्त करना है, जबकि बीजद की प्राथमिकता नवीन पटनायक का छठा कार्यकाल है. भाजपा के साथ गठबंधन से न केवल डबल इंजन सरकार का लाभ मिलेगा, बल्कि राज्य में नई ऊर्जा और केंद्रीय धन का भी संचार होगा.”

भाजपा के लिए अपने पूर्ववर्ती एनडीए साझेदार के साथ औपचारिक गठबंधन का मतलब पूर्वी राज्य में एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय खिलाड़ी हासिल करना है, जहां वो दो दशकों से पैर जमाने की कोशिश कर रही है.

इससे लोकसभा में 400 से अधिक सीटें हासिल करने की एनडीए की कहानी को भी बढ़ावा मिलेगा और साथ ही राज्यसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन की संख्या में भी वृद्धि होगी, जहां भाजपा के पास अभी भी बहुमत नहीं है. एनडीए की छत्रछाया में एक और राज्य होने से भाजपा को अतिरिक्त फायदा होगा.

इस साल ओडिशा चुनाव आम चुनाव के साथ ही होंगे.

ओडिशा के एक बीजेपी नेता ने दिप्रिंट को बताया, “केंद्रीय नेतृत्व को यह तय करना होगा कि वो राज्य को कैसे देखता है. अगर गठबंधन होता है तो कांग्रेस विपक्षी दल के तौर पर मजबूत होगी. निकट भविष्य में ओडिशा में सरकार बनाने के लिए विपक्ष में रहना पार्टी के लिए अधिक फायदेमंद है. अगर विधानसभा में पटनायक की संख्या कम हो जाती है तो लंबे समय में पांडियन की वैधता पर सवाल उठाया जाएगा. केंद्रीय नेतृत्व को फैसला लेना होगा.”

उन्होंने कहा, “पार्टी के लिए राज्य में विपक्ष की भूमिका निभाना और संसद में सामरिक समझ रखना अधिक फायदेमंद है.”

भाजपा के एक राज्य नेता ने यह भी तर्क दिया कि “वर्तमान व्यवस्था (राज्य और केंद्र में समझ की) भाजपा के ओडिशा पर कब्जा करने के दीर्घकालिक हित के अनुकूल है”.

2019 में बीजद ने ओडिशा की कुल 21 लोकसभा सीटों में से 12 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा को आठ सीटें मिलीं. इसी तरह, बीजद ने 113 विधानसभा सीटें जीत लीं, जबकि भाजपा 23 सीटें जीतने में सफल रही, लेकिन, भाजपा आम चुनाव में अपना वोट शेयर 21.9 प्रतिशत से बढ़ाकर 38.9 प्रतिशत और राज्य चुनाव में 18.2 प्रतिशत से 32.8 प्रतिशत तक बढ़ाने में सफल रही.

बीजेपी कोर कमेटी के एक सदस्य ने दिप्रिंट को बताया, “गठबंधन की पेशकश बीजेडी की ओर से आई क्योंकि वह सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही है और नवीन पटनायक की लोकप्रियता 2014 जैसी नहीं है. मोदी के दबाव से न केवल बीजेडी अपनी राजनीतिक ज़मीन की रक्षा करेगी बल्कि पटनायक को अपने उत्तराधिकार की योजना तय करने के लिए पांच साल का और कार्यकाल मिलेगा.”


यह भी पढ़ें: यदि पार्टियां जजों को राजनीतिक व्यवस्था में शामिल कर लेंगी तो भारतीय लोकतंत्र का आखिरी किला भी ढह जाएगा


त्रिकोणीय लड़ाई में हार?

बीजेपी के एक अंदरूनी सूत्र ने दिप्रिंट को बताया कि पटनायक की पार्टी को तीन कारकों के कारण बीजेपी से हाथ मिलाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

सूत्र ने कहा, “नवीन की उम्र बढ़ रही है और ज़मीन पर सत्ता विरोधी लहर महसूस की जा रही है. गठबंधन के साथ, बीजद को केंद्रीय प्रोत्साहन और धन की एक नई गति मिलेगी. इससे बीजद को ओडिशा के दृष्टिकोण को साकार करने और सत्ता में वापसी के लिए सत्ता विरोधी लहर से लड़ने में मदद मिलेगी.”

अंदरूनी सूत्र ने कहा, उड़िया लोग जानते हैं कि दोनों पार्टियों के बीच एक मौन सहमति है.

इसने आगे कहा, “त्रिकोणीय लड़ाई की स्थिति में, बीजेडी को तेलंगाना में बीआरएस की तरह नुकसान उठाना पड़ सकता है. कांग्रेस ने यह कहकर मतदाताओं को बरगलाया कि भाजपा और बीआरएस के बीच चुनाव जीतने की समझ है. भाजपा के लिए समय आ गया है कि या तो नवीन पर हमला करके विपक्ष की भूमिका निभाए, या अपनी क्षमता को अधिकतम करने के लिए एकजुट हो जाए.”

बीजेपी के अंदरूनी सूत्र ने कहा, “हालांकि, दोनों तरफ से कुछ नेताओं को आपत्ति है, लेकिन अब पार्टी के लिए अपना रुख तय करने का समय आ गया है. फिर, लागत-लाभ विश्लेषण पर विचार करना होगा. भाजपा के विपक्ष में जगह खोने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है. इसके विपरीत, बीजेडी की सीटें कम करने और बीजेपी की संख्या 40 तक बढ़ाने का मौका है. नवीन पटनायक के लिए, कम संख्या के साथ शासन करना और अधिक उम्र में आक्रामक बीजेपी राजनीतिक रूप से एक अच्छा प्रस्ताव नहीं है.”

तीसरा कारक यह बताया गया कि पांडियन भाजपा के साथ जुड़ने के इच्छुक हैं.

भाजपा के अंदरूनी सूत्र ने कहा, “उन्होंने दिल्ली में भाजपा नेताओं के साथ कई बार बातचीत की है…पांडियन के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन करना ज्यादा फायदेमंद होगा. इससे न केवल उन्हें मंत्री के रूप में राजनीतिक वैधता मिलेगी, बल्कि सरकार को स्थिरता भी मिलेगी. संख्या कम होने पर पटनायक जद (यू) की तरह कमजोर होंगे. ऐसे में बीजेपी पार्टी में फूट डाल सकती है. यही कारण है कि गठबंधन पांडियन और पटनायक के लिए अच्छा है.”

जब 2009 में सीट-बंटवारे की बातचीत विफल होने के बाद पटनायक ने एनडीए छोड़ दिया, तो वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने कहा था कि उन्हें 11 साल की साझेदारी छोड़ने का अफसोस होगा. भाजपा सूत्रों ने कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री के लिए समय की सुई पूरी तरह घूम गई है.

इस बीच, बीजद सांसद और वरिष्ठ नेता भर्तृहरि महताब ने कहा कि दोनों पार्टियां गठबंधन की संभावना पर विचार-विमर्श कर रही हैं, “लेकिन यह देखना बाकी है कि चीजें कैसे सामने आती हैं”.

(संपादन : फाल्गुनी शर्मा)

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: तीसरी और पांचवीं लोकसभा चुनाव के बीच भारतीय लोकतंत्र कैसे बदला?


 

share & View comments