scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमराजनीतिगोवा के CM प्रमोद सावंत ने केजरीवाल पर केंद्र बनाम राज्य का मुद्दा बनाने का लगाया आरोप

गोवा के CM प्रमोद सावंत ने केजरीवाल पर केंद्र बनाम राज्य का मुद्दा बनाने का लगाया आरोप

केजरीवाल ने बृहस्पतिवार सुबह एक ट्वीट में गोवा के मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह उन लोगों की सुनें जो रेलवे लाइन के दोहरीकरण का विरोध कर रहे हैं.

Text Size:

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह केंद्र बनाम राज्य का मुद्दा बना रहे हैं. इससे पहले केजरीवाल ने दावा किया था कि गोवा सरकार केंद्र के दबाव में काम कर रही है.

दोनों नेताओं के बीच ट्विटर पर विवाद बुधवार को उस समय शुरू हुआ जब सावंत ने केजरीवाल को सलाह दी कि वह गोवा के बारे में बोलने के बदले राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण को लेकर चिंतित हों.

केजरीवाल ने बृहस्पतिवार सुबह एक ट्वीट में गोवा के मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह उन लोगों की सुनें जो रेलवे लाइन के दोहरीकरण का विरोध कर रहे हैं.

केजरीवाल ने कहा कि वह समझते हैं कि केंद्र गोवा पर परियोजना थोप रहा है लेकिन राज्य सरकार को गोवा को ‘कोयला हब’ बनाने की योजना से मना करना चाहिए.

इसके जवाब में सावंत ने ट्वीट किया कि रेलवे पटरियों का दोहरीकरण एक ‘राष्ट्र-निर्माण कवायद’ है.

सावंत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हम गोवा को कोयला हब नहीं बनने देंगे. केंद्र बनाम राज्य का मुद्दा बनाने में आपकी विशेषज्ञता को जानते हुए हम आपकी सलाह पर गौर नहीं करेंगे.’

केजरीवाल ने पिछले दिनों पर्यावरण की रक्षा के लिए गोवा के लोगों की प्रशंसा की थी और राज्य की भाजपा सरकार पर सार्वजनिक विरोध को दबाने का आरोप लगाया था.

कई गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) और विपक्षी दल गोवा में बिजली पारेषण, राष्ट्रीय राजमार्ग विस्तार और रेल लाइनों के दोहरीकरण की तीन परियोजनाओं का विरोध कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर भारत 3.0 पैकेज की घोषणा की, नई नौकरियां पैदा करने और कोविड वैक्सीन के शोध पर रहेगा जोर


 

share & View comments