scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमराजनीतिबिहार चुनावबिहार एग्जिट पोल से उत्साहित राजद ने कार्यकर्ताओं को दी ये 'सलाह'

बिहार एग्जिट पोल से उत्साहित राजद ने कार्यकर्ताओं को दी ये ‘सलाह’

राजद ने लिखा है, 'राजद के सभी कार्यकर्ता स्मरण रखें- 10 नवम्बर को चुनाव परिणाम कुछ भी हों उसे पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार से स्वीकारना है.'

Text Size:

नई दिल्ली/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित अधिकतर एग्जिट पोल में राजद की अगुवाई वाले महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान पर मुहर लगाई है. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने 10 नवंबर को होने वाली मतगणना के दौरान संयम बरतने की सलाह दी है.

अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर राजद ने अपने कार्यकर्ताओं के किसी भी परिस्थिति में संयम बरतने की सलाह दी है. और सादगी और शिष्टाचार के साथ 10 नवंबर को आने वाले परिणाम को शिष्टाचार से स्वीकारने के लिए कहा है.

राजद ने लिखा है, ‘राजद के सभी कार्यकर्ता स्मरण रखें- 10 नवम्बर को चुनाव परिणाम कुछ भी हों उसे पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार से स्वीकारना है.’

साथ ही यह भी लिखा है कि ‘अनुचित आतिशबाज़ी, हर्ष फायरिंग, प्रतिद्वंदियों अथवा उनके समर्थकों के साथ अशिष्ट व्यवहार इत्यादि किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा.’

यही नहीं एक दूसरे ट्वीट में यह भी लिखा है कि, ’10 नवम्बर को चुनाव परिणाम कुछ भी आएं आपकी राजनीति की परिधि अथवा केंद्र में, लक्ष्य अथवा मार्ग में केवल जन, जन सुविधा और जन उत्थान ही हैं और रहेंगे.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


यह भी पढ़ें: पीएम का बिहारवासियों के नाम खत, कहा-योजनाएं अटके भटकें नहीं इसलिए नीतीश सरकार की जरूरत


एग्जिट पोल में राजद की अगुवाई वाले महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने कहा कि इस तरह के सर्वेक्षण अक्सर उन बड़ी तादात के मतदाताओं की राय नहीं ले पाते जो खामोश होते हैं.

जबकि एग्जिट पोल के अनुमान पर राजद और कांग्रेस के नेताओं ने एग्जिट पोल के अनुमान पर खुशी जताई तो लोक जनशक्ति पार्टी ने इस बात पर जोर दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ उनका रुख सही साबित हुआ है.

जद(यू) की बिहार इकाई के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा, ‘बिहार के संदर्भ में एग्जिट पोल हमेशा गलत साबित हुए हैं. 2015 में इन्हीं एग्जिट पोल में उस वक्त के हमारे विरोधियों को आगे दिखाया गया था, लेकिन हमारे गठबंधन ने दो-तिहाई बहुमत हासिल किया.’

उन्होंने कहा, ‘हमें विश्वास है कि 10 नवंबर के नतीजे इन एग्जिट पोल से अलग होंगे.’

भाजपा नेता और मनोज तिवारी ने कहा, ‘बिहार की जनता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को लेकर कोई संदेह नहीं है. बहरहाल, पार्टी ने कहा था कि नीतीश कुमार ही प्रदेश का नेतृत्व करने के लिए लोकप्रिय विकल्प हैं. हम आशा करते हैं कि नतीजे इन एग्जिट पोल से अलग होंगे.’

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘ हमें पूरा विश्वास है कि बिहार ने बदलाव के लिए वोट किया है.’

उन्होंने कहा कि बिहार एक ऐसी सरकार चाहता है जो युवाओं को रोजगार, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान करे तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करे.

राजद प्रवक्ता मनोज झा ने एक चैनल के एक्जिट पोल के अनुमान को ट्विटर पर साझा करते हुए कहा, ‘निश्चित तौर पर शानदार.’


यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव के एग्जिट पोल में NDA और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर, तेजस्वी यादव CM पद की पहली पसंद


 

share & View comments