scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमराजनीतिबंगाल विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर कांग्रेस और लेफ्ट फ्रंट के नेताओं ने की बातचीत

बंगाल विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर कांग्रेस और लेफ्ट फ्रंट के नेताओं ने की बातचीत

2016 के विधानसभा चुनाव में भी दोनों दलों ने गठबंधन किया था और 294 सदस्यीय विधानसभा में 76 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

Text Size:

कोलकाता: कांग्रेस और माकपा नीत वाम मोर्चा के वरिष्ठ नेताओं की रविवार को यहां बैठक हुई जिसमें सीटों के बंटवारे और चुनाव की अन्य तैयारियों पर चर्चा हुई. यह जानकारी सूत्रों ने दी.

2016 के विधानसभा चुनाव में भी दोनों दलों ने गठबंधन किया था और 294 सदस्यीय विधानसभा में 76 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर चौधरी ने बैठक के बाद कहा कि दोनों पक्षों के बीच सीटों के बंटवारे पर वार्ता इस महीने के अंत तक चलेगी.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने कहा, ‘हम साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमत हुए हैं. हमारे बीच सकारात्मक चर्चा हुई…और कोई असहमति नहीं है….’

उनसे सहमति जताते हुए वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा कि सीट बंटवारे पर किसी निष्कर्ष पर पहुंचने तक दोनों दलों के बीच इस तरह की और वार्ता होगी.

बैठक में वाम मोर्चा के नेता सूर्यकांत मिश्रा और कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान भी मौजूद थे.

सूत्रों के मुताबिक दोनों दल जल्द ही महानगर में संयुक्त रैली का आयोजन कर सकते हैं.

294 सदस्यीय बंगाल विधानसभा में अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं.


यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में 34 अखबार पैनल से बाहर, 13 का विज्ञापन रुका और 17 को ‘कदाचार’ के लिए नोटिस जारी


 

share & View comments