नई दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने शनिवार को 14 टीवी न्यूज एंकरों के बहिष्कार करने के इंडिया गठबंधन के फैसले से असहमति जताई है. उन्होंने कहा कि वह पत्रकारों के सपोर्ट में हैं.
गौरतलब है कि इंडिया ब्लॉक की मीडिया उप-समिति ने अपने एक निर्णय में रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी, भारत24 की रुबिका लियाकत, इंडिया टुडे-आज तक नेटवर्क के सुधीर चौधरी और टाइम्स नाउ की नाविका कुमार समेत आधा दर्जन चैनलों के 14 टीवी एंकरर्स के शो का बृहस्पतिवार को बहिष्कार करने का फैसला किया है.
टीवी न्यूज एंकरों के एक समूह के बहिष्कार की घोषणा को लेकर पूछे गए पत्रकारों के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा, “मुझे इस बारे में कोई आइडिया नहीं है…मैं पत्रकारों के सपोर्ट में हूं…”
उन्होंने कहा, “जब पत्रकार को पूरी आजादी मिल जाएगी तो वह जो चाहेगा लिखेगा. पत्रकार पर कोई नियंत्रण किया जाता है क्या, आज तक हम लोग ऐसा कभी किए हैं क्या? पत्रकारों को कुछ भी करने का अधिकार है. हम किसी के खिलाफ नहीं हैं. अभी तो जो केंद्र में सरकार है वो गड़बड़ कर कुछ लोगों को अपनी तरफ किए हुए है. क्या आप लोगों को ये बात नहीं पता है. हम तो ये बात अक्सर बोलते रहते हैं. हम तो आप लोगों की इज्जत करते हैं.”
नीतीश ने कहा, “गठबंधन में जो लोग हमारे साथ हैं उन लोगों को लगा होगा कि कुछ इधर-उधर हो रहा है. हालांकि, हम किसी के खिलाफ नहीं हैं. जब सबको आजादी मिलेगी, जिसको जो अच्छा लगेगा वो लिखेगा. सबके अपने अधिकार हैं.”
यह भी पढ़ें : ‘यह नफरत फैलाने के खिलाफ असहयोग आंदोलन है’, न्यूज एंकरों के बहिष्कार पर बोले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा
#WATCH | On the INDIA alliance's announcement to boycott several TV news anchors, Bihar CM Nitish Kumar says, "I have no idea about this…I am in support of journalists…" pic.twitter.com/sXzGER63bk
— ANI (@ANI) September 16, 2023
बहिष्कार में ‘आज तक’ की चित्रा त्रिपाठी समेत पत्रकारों का नाम
इंडिया ब्लॉक की मीडिया उप-समिति के निर्णय के अनुसार, वे उनके शो में कोई प्रतिनिधि नहीं भेजेंगे. सूची में जो अन्य एंकर हैं उनमें इंडिया टुडे-आज तक नेटवर्क से चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत और शिव अरूर; CNN-News18 से अमन चोपड़ा, अमीश देवगन, आनंद नरसिम्हन; टाइम्स नाउ से सुशांत सिन्हा; इंडिया टीवी से प्राची पाराशर; भारत एक्सप्रेस से अदिति त्यागी और डीडी न्यूज़ से अशोक श्रीवास्तव के नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: खरगे ने कहा- कांग्रेस निभा रही अहम विपक्ष की भूमिका, मोदी सरकार महंगाई, बेरोजगारी हर मोर्चे पर फेल
अमित शाह के बयान पर बोले नीतीश- वो कुछ भी बोलते रहते हैं
वहीं अमति शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के सीएम ने कहा, “वे(अमित शाह) कुछ भी बोलते रहते हैं, हम उन लोगों की किसी बात पर ध्यान नहीं देते. बिहार का कितना विकास हो रहा है, देश में क्या हो रहा है, उन्हें कोई जानकारी है? कई दल एकजुट हो रहे हैं इसलिए वे घबराए हुए हैं.”
इससे पहले बिहार के मधुबनी पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) गठबंधन की तुलना तेल और पानी से करते हुए शनिवार को कहा कि यह गठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है और ये कभी एक नहीं हो सकते.
शाह ने बिहार के झंझारपुर में एक जनसभा में कहा, “जदयू और राजद का गठबंधन तेल और पानी की तरह है, ये कभी एक नहीं हो सकते. नीतीश बाबू, स्वार्थ कितना भी बढ़ जाए, तेल और पानी एक नहीं हो सकते. तेल का इससे कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन तेल पानी को गंदा बनाता है. प्रधानमंत्री बनने के लिए किया गया गठबंधन आपको डुबाने वाला है.”
बिहार में जेडीयू-आरजेडी शासन पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि गठबंधन बिहार को ‘जंगल राज’ की ओर ले जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “बिहार में लालू-नीतीश की सरकार है. मैं बिहार के अखबार पढ़ रहा हूं. पत्रकारों और दलितों के अपहरण, गोलीबारी, लूटपाट और हत्या की घटनाएं हर दिन बढ़ रही हैं. लालू जी एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं, और नीतीश जी निष्क्रिय हो गए हैं. इससे आप समझ सकते हैं कि बिहार में क्या होने वाला है. यह स्वार्थी गठबंधन बिहार को जंगल-राज की ओर ले जा रहा है.”
उन्होंने कहा, “यह गठबंधन (INDIA) स्वार्थ का है. लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. लेकिन यह संभव नहीं है क्योंकि प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है. नरेंद्र मोदी फिर इस पद पर बैठने जा रहे हैं. यह गठबंधन बिहार को जंगल राज की तरफ वापस ले जा रहा है. तुष्टीकरण के जरिए, वे बिहार को ऐसे तत्वों को सौंप रहे हैं, जो बिहार को सुरक्षित नहीं होने देंगे.”
यह भी पढ़ें : सुरजेवाला ने कहा- सनातन धर्म हमेशा रहा है और रहेगा, MP में महिलाओं को हर महीने ₹1500 समेत की कई घोषणाएं