scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावहरियाणा में खट्टर और हुड्डा के लिए 'करो या मरो' की लड़ाई

हरियाणा में खट्टर और हुड्डा के लिए ‘करो या मरो’ की लड़ाई

लोकसभा चुनावों के बाद होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले ही राज्य रोमांचक मुकाबले का साक्षी बनने जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 12 मई को सभी 10 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. यहां असली जंग राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच हैं. राज्य में चुनावी मुकाबला भाजपा, कांग्रेस व ओम प्रकाश चौटाला की इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) में है. 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने 7, ईएनएलडी ने 2 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत हासिल की थी.

लोकसभा चुनावों के बाद होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले ही राज्य रोमांचक मुकाबले का साक्षी बनने जा रहा है.पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला के पौत्र अर्जुन व उनसे अलग हुए दुष्यंत व दिग्विजय चौटाला अपनी चुनावी राजनीति की शुरुआत कर रहे हैं. अर्जुन व दिग्विजय चौटाला क्रमश: कुरुक्षेत्र व सोनीपत सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. अर्जुन, इनेलो से और दिग्विजय जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) से उम्मीदवार हैं. जेजेपी, इनेलो से अलग होकर बनी पार्टी है.


यह भी पढ़े: क्या भाजपा इस बार पूर्वी उत्तर प्रदेश में महागठबंधन के सामने टिक पाएगी


हिसार वंशवाद के त्रिकोणीय संघर्ष का साक्षी बनने जा रहा है, जहां से जेजेपी का नेतृत्व कर रहे दुष्यंत चौटाला अपनी सीट बरकरार रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वह कांग्रेस के भव्य विश्नोई व भाजपा के नौकरशाह से राजनेता बने बृजेंद्र सिंह के खिलाफ मुकाबले में हैं. भव्य इस मुकाबले में सबसे कम क्रम उम्र के हैं. वह तीन बार मुख्यमंत्री रहे भजन लाल के पोते हैं. वहीं बृजेंद्र सिंह केंद्रीय इस्पात मंत्री और भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं.

इन चुनावों में हुड्डा-पिता व पुत्र की प्रतिष्ठा दांव पर है. दोनों ही कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं.पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा सोनीपत से अपना भाग्य आजमा रहे हैं जबकि उनके बेटे दीपेंद्र, रोहतक से चौथी बार जीत की उम्मीद कर रहे हैं. राज्य में 2014 की हार के बाद से कांग्रेस की स्थिति लगातार गिरती जा रही है.

दीपेंद्र हुड्डा दस उम्मीदवारों में से एकमात्र कांग्रेस उम्मीदवार रहे जो 2014 के लोकसभा चुनावों में जीतने में कामयाब रहे. उस समय भाजपा को 34.8 फीसदी वोट मिले थे और सात सीटों पर जीत मिली थी. इनेलो को दो सीटों पर जीत मिली थी.


यह भी पढ़े: अलवर गैंग रेप: गहलोत सरकार की बढ़ रही मुसीबतें, राहुल ने भी तलब की रिपोर्ट


खट्टर सरकार को मोदी फैक्टर से ‘असाधारण जीत’ का भरोसा है. इससे पहले खट्टर सरकार जनवरी में जींद में हुए विधानसभा उपचुनाव को जीत चुकी है. इस उपचुनाव में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, जेजेपी के दिग्विजय चौटाला के बाद तीसरे नंबर पर रहे थे. यह पहली बार है कि भाजपा ने जींद सीट जीती है.

राज्य की सत्ता पर काबिज भाजपा को इस बार दोहरी बाधा का सामना करना पड़ सकता है. पहला, भाजपा सरकार अपने कार्यकाल के अंत में सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही है. दूसरी बात यह है कि चुनाव में जाट आरक्षण उस राज्य में एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है, जहां जातिगत समीकरण ने प्रत्येक चुनाव में एक निर्णायक भूमिका निभाई है.

(न्यूज एजेंसी आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

share & View comments