scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशदिल्ली के पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जलस्तर 207.33 मीटर पर, और घटने की संभावना

दिल्ली के पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जलस्तर 207.33 मीटर पर, और घटने की संभावना

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) दिल्ली के पुराने रेलवे पुल पर यमुना नदी का जलस्तर शुक्रवार सुबह सात बजे 207.33 मीटर दर्ज किया गया, जबकि एक दिन पहले यह 207.48 मीटर पर था।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सुबह छह बजे जलस्तर 207.35 मीट पर था।

अधिकारियों के अनुसार, आज जलस्तर और कम होने की संभावना है। पिछले कुछ दिनों में नदी ने निचले इलाकों में कहर बरपाया है, जिससे कई मकानों में पानी भर गया, लोग विस्थापित हुए हैं और व्यवसाय प्रभावित हुए हैं।

पुराना रेलवे पुल नदी के प्रवाह और संभावित बाढ़ के खतरों पर नजर रखने के लिए एक प्रमुख अवलोकन बिंदु के रूप में कार्य करता है।

जिला अधिकारियों ने लोगों को तैराकी, नौका विहार या मनोरंजन के उद्देश्य से उफनती नदी में जाने को लेकर आगाह किया है।

भाषा गोला शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments