scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशसाहित्यकारों को अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और बिना भय के लिखने की जरूरत: जावेद अख्तर

साहित्यकारों को अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और बिना भय के लिखने की जरूरत: जावेद अख्तर

जावेद अख्तर ने कहा कि राजा और राजनेता कला को तब तक प्यार करते हैं जब तक कि वह सुंदरता को चित्रित करे लेकिन जब वह दर्द, लोगों के आंसू के बारे में वास्तविकता को चित्रित करती है, तो वे आहत हो जाते हैं

Text Size:

नासिक: जाने माने फिल्म पटकथा लेखक एवं गीतकार जावेद अख्तर ने शुक्रवार को कहा कि साहित्यकारों को आगे आने, अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और बिना किसी डर के अपनी राय व्यक्त करने की जरूरत है.

वह यहां 94वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. 94वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन शुक्रवार को नासिक में प्रसिद्ध साहित्यकार विश्वास पाटिल ने किया. यहां भुजबल नॉलेज सिटी के कुसुमराज नगरी में हो रहे कार्यक्रम का आयोजन लोकहितवाड़ी मंडल की ओर से किया गया है.

अख्तर ने कहा, ‘भाषा हमारे देश में एक बाधा बन जाती है. हम धीरे-धीरे संकीर्ण होते जा रहे हैं. भाषा एक वाहन है जो संस्कृति को चलाती है. राजा और राजनेता कला को तब तक प्यार करते हैं जब तक कि वह सुंदरता को चित्रित करे लेकिन जब वह दर्द, लोगों के आंसू के बारे में वास्तविकता को चित्रित करती है, तो वे आहत हो जाते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘जैसे संसद में सत्ताधारी और विपक्षी दल आवश्यक हैं, यह आवश्यक है कि ऐसे नागरिक हों जो निडर होकर बोल और लिख सकें.’ उन्होंने कहा कि किसी साहित्यकार को किसी राजनीति दल से संबंधित नहीं होना चाहिए नहीं तो यह उसे एक विशिष्ट रुख लेने को मजबूर करेगा.


यह भी पढ़ें: सामाजिक न्याय की राष्ट्रीय प्रतिबद्धता में विफल रहा दिल्ली विश्वविद्यालय: OBC कल्याण समिति


 

share & View comments