जयपुर, चार सितंबर (भाषा) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों के सरलीकरण पर कटाक्ष करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सीट कम होने पर आयकर भी कम हो गया और जीएसटी स्लैब भी घट गया।
गहलोत ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘लोकसभा में भाजपा की सीट 303 से 240 पहुंचने पर इनकम टैक्स भी कम हो गया एवं जीएसटी स्लैब भी घट गया।’’
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘63 सीट कम होने में इतना लाभ है तो यदि भाजपा की लोकसभा में 150 सीट कम हो जाएं तो जनता को मिलने वाला फायदा और भी अधिक बढ़ जाएगा।’’
जीएसटी परिषद ने बुधवार को जीएसटी में व्यापक सुधारों की घोषणा की, जिसमें 28 प्रतिशत और 12 प्रतिशत के कर स्लैब को हटा दिया गया और केवल पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत के दो स्लैब रखे गए।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.