scorecardresearch
Saturday, 23 August, 2025
होमदेशजिन निर्वाचन क्षेत्रों में हम जीतना चाहते हैं वहां जम्मू-कश्मीर से भी लोगों को लाएंगे:भाजपा नेता

जिन निर्वाचन क्षेत्रों में हम जीतना चाहते हैं वहां जम्मू-कश्मीर से भी लोगों को लाएंगे:भाजपा नेता

Text Size:

कोच्चि, 22 अगस्त (भाषा) भाजपा की केरल इकाई के उपाध्यक्ष बी. गोपालकृष्णन ने शुक्रवार को यह दावा करके विवाद खड़ा कर दिया कि पिछले साल के लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए अन्य राज्यों के मतदाताओं को त्रिशूर स्थानांतरित किया गया था।

पत्रकारों से बात करते हुए गोपालकृष्णन ने कहा, ‘‘जिन निर्वाचन क्षेत्रों में हम जीतना चाहते हैं वहां हम जम्मू कश्मीर से भी लोगों को लाएंगे। हम उन्हें एक साल के लिए बसाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि वे मतदान प्रक्रिया में भाग लें। इसमें कोई संदेह नहीं है। हम भविष्य में भी ऐसा करेंगे।’’

जब पत्रकारों ने बताया कि कुछ मकान मालिकों ने दावा किया है कि उन्हें अपनी संपत्तियों में ऐसे लोगों के रहने की जानकारी नहीं है तो गोपालकृष्णन ने इन चिंताओं को खारिज करते हुए कहा, ‘‘ये गलतफहमी के इक्का-दुक्का मामले हैं। इसके अलावा कोई गंभीर मुद्दा नहीं है।’’

उनके अनुसार, त्रिशूर में कोई फर्जी मतदान नहीं हुआ।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘फर्जी मतदान का अर्थ है मृत व्यक्ति के नाम पर मतदान करना, या एक व्यक्ति द्वारा दो बार मतदान करना।’’

गोपालकृष्णन ने आरोप लगाया कि यूडीएफ और एलडीएफ ने भाजपा को हराने के लिए विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में ‘‘गठजोड़’’ किया।

भाषा शुभम शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments