भदोही (उप्र), चार सितंबर (भाषा) भदोही में खुद को अपराध शाखा का अधिकारी बताकर एक व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले युवक को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दिलीप कुमार शुक्ला नामक व्यक्ति को उस समय पकड़ा गया, जब वह शमीम नामक व्यापारी से 20,000 रुपये लेने पहुंचा था। आरोपी के खिलाफ गोपीगंज थाना में भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार राय ने बताया कि गोपीगंज थाना क्षेत्र के सराय गली निवासी शमीम से एक व्यक्ति ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए कहा कि शमीम के बेटे का नाम मादक पदार्थों की तस्करी में सामने आया है, और उसका नाम हटाने के एवज में उसने 20,000 रुपये की मांग की।
शक होने पर शमीम ने चौकी प्रभारी दिनेश कुमार को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शमीम से कहा कि जब वह व्यक्ति रुपये लेने आए, तो तुरंत सूचित किया जाए।
बुधवार को जैसे ही आरोपी रुपये लेने पहुंचा, पहले से तैयार पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया और थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दिलीप कुमार शुक्ला (37) बताया और कहा कि वह कोइरौना थाना क्षेत्र के तुलसी पट्टी गांव का निवासी है।
पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
भाषा सं राजेंद्र खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.