आणंद, 22 अगस्त (भाषा) गुजरात के आणंद जिले में शुक्रवार को एक खाद्य प्रसंस्करण कारखाने के टैंक की सफाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि खंभात तालुका के सोखदा गांव में एकता फ्रेश फूड कंपनी के अपशिष्ट उपचार संयंत्र के टैंक में उतरने के बाद दो श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि दो अन्य श्रमिकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है।
खंबात ग्रामीण थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह उस समय हुई जब किशन बरैया (27) नामक मजदूर टैंक में उतरा और गैस की विषाक्तता के कारण बेहोश हो गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद, किशन को बचाने गए अरविंद (63) भी गैस की चपेट में आ गया।
अधिकारी ने बताया कि दो अन्य मजदूर भी गैस से प्रभावित हो गए।
उन्होंने कहा कि सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया जहां किशन बरैया तथा अरविंद को मृत घोषित कर दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
भाषा राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.