scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशसुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर का आतंकी सलीम पारे समेत दो आतंकवादी मारे गए

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर का आतंकी सलीम पारे समेत दो आतंकवादी मारे गए

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पास के गासू गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ हो गई.

Text Size:

श्रीनगर: श्रीनगर के बाहरी इलाके हरवान में सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के कुख्यात और वांछित आतंकी सलीम पारे समेत दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया, ‘प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के कुख्यात आतंकवादी सलीम पारे को श्रीनगर पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया.’

उन्होंने बताया कि अभियान की विस्तृत जानकारी बाद में दी जायेगी.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पास के गासू गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ हो गई.

अधिकारियों ने बताया, ‘इस मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवाद मारा गया. अंतिम समाचार मिलने तक मुठभेड़ जारी थी.’

उन्होंने बताया कि आतंकवादी और संगठन की पहचान की जा रही है.


यह भी पढ़ें: BSF ने जम्मू-कश्मीर के अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से हथियारों, मादक पदार्थ की खेप ज़ब्त की


share & View comments