scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशBSF ने जम्मू-कश्मीर के अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से हथियारों, मादक पदार्थ की खेप ज़ब्त की

BSF ने जम्मू-कश्मीर के अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से हथियारों, मादक पदार्थ की खेप ज़ब्त की

अधिकारियों ने बताया कि अभी तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि खेप को ड्रोन द्वारा गिराया गया या सीमा पार से हथियारों और ड्रग्स के तस्करों द्वारा इसे यहां लाया गया था.

Text Size:

जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से सोमवार को हथियारों और मादक पदार्थ हेरोइन की खेप जब्त की है.

अधिकारियों ने बताया कि यह खेप चमलियाल सीमा चौकी के पास सरकंडा (जंगली घास) में छिपे एक सफेद रंग के बोरे में मिली है.

अधिकारियों ने बताया कि बोरे से पांच मैगजीन, तीन एके राइफल, सात गोलियों के साथ चार पिस्तौल, पांच पैकेट हेरोइन और कुछ गोला बारूद मिला हैं.

अधिकारियों ने बताया कि गश्त के दौरान बल ने बोरे को देखा जिस पर ‘कराची फर्टिलाइजर्स कंपनी लिमिटेड’ लिखा था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अधिकारियों ने बताया कि अभी तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि खेप को ड्रोन द्वारा गिराया गया या सीमा पार से हथियारों और ड्रग्स के तस्करों द्वारा इसे यहां लाया गया था.


यह भी पढे़ं: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों की मुठभेड़, जैश के तीन आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद


share & View comments