scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशदिल्ली में मंदिर के दानपात्र से नकदी चुराने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

दिल्ली में मंदिर के दानपात्र से नकदी चुराने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सत्य निकेतन स्थित एक मंदिर के दानपात्र से नकदी चुराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान राजा कुमार (22) और कन्हैया केसरी (25) के रूप में हुई है। दोनों बिहार के रहने वाले हैं और राष्ट्रीय राजधानी में मजदूरी करते थे।

पुलिस के अनुसार, मंदिर के महासचिव आर. ठाकुर ने 28 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद चोरी का पता चला।

अधिकारी ने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 27 और 28 अगस्त की रात को अज्ञात लोगों ने मंदिर के दानपात्र को तोड़ दिया और लगभग 12,000 से 15,000 रुपये नकद लेकर फरार हो गए।’’

पुलिस ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और दोनों आरोपियों की पहचान की। उन्हें सत्य निकेतन से गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से चोरी की गई 5,000 रुपये नकदी और टूटा हुआ दानपात्र बरामद किया गया। उन्होंने बिहार में एक आपराधिक मामले में अपनी संलिप्तता का भी खुलासा किया, जिसकी पुष्टि की जा रही है।’’

भाषा सुरभि सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments