scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशहिमाचल में जहरीली शराब पीने से बीमार दो और लोगों की मौत, चार आरोपी गिरफ्तार

हिमाचल में जहरीली शराब पीने से बीमार दो और लोगों की मौत, चार आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

शिमला/मंडी, 20 जनवरी (भाषा) यहां कथित तौर पर जहरीली शराब पीने वाले दो और लोगों की बृहस्पतिवार को मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या सात पर पहुंच गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बीच, चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक सप्ताह के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस ने कहा कि जहरीली शराब का सेवन करने से बीमार पड़े दो लोग एक स्थानीय अस्पताल में हैं जबकि दो अन्य को चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती किया गया है। पुलिस के मुताबिक इन चारों की हालत नाजुक है। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान सोहन उर्फ रवि (27), प्रदीप कुमार उर्फ दीप (47), जगदीश चंद (53) और अच्छर सिंह (69) के रूप में की गई है। इन आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी- दो, सुंदरनगर की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 26 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। डीजीपी कुंडू सुंदरनगर में हैं और घटना की जांच की निगरानी कर रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़ ने जहरीली शराब पीने से हुई मौत के लिए राज्य की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। सोमवार शाम को कुछ लोगों ने कथित तौर पर जहरीली शराब पी ली थी जिससे वह मंगलवार सुबह बीमार पड़ गए थे।

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments