scorecardresearch
Thursday, 4 September, 2025
होमदेशबिजली की चपेट में आने से दो किसानों की मौत

बिजली की चपेट में आने से दो किसानों की मौत

Text Size:

बहराइच (उप्र), एक सितंबर (भाषा) बहराइच जिले में जरवल रोड इलाके में सोमवार शाम खराब मौसम के बीच गिरी बिजली की चपेट में आने से दो किसानों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जरवल रोड थाना क्षेत्र के नियामतपुर रेता गांव में किसान रामसूरत यादव (48) और पेशकार यादव (45) सोमवार शाम अपने खेत में मवेशी चरा रहे थे। इसी दौरान खराब मौसम के बीच बिजली गिरने से दोनों किसान उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मौके कर पहुंचकर शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे कैसरगंज तहसील के उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने मृतक किसानों के घर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं सलीम शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments