scorecardresearch
Sunday, 7 September, 2025
होमदेशपुणे में पारिवारिक विवाद के चलते 18 वर्षीय लड़के की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

पुणे में पारिवारिक विवाद के चलते 18 वर्षीय लड़के की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

पुणे, सात सितंबर (भाषा) पिछले साल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता वनराज अंदेकर की हत्या के मामले में आरोपी दंपत्ति से बदला लेने के लिए उनके नाबालिग बेटे के कत्ल में कथित रूप से शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

दंपत्ति के बेटे आयुष कोमकर (18) की पांच सितंबर की शाम यहां नाना पेठ इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद समर्थ थाने के एक अधिकारी ने कहा था कि इस हत्याकांड की साजिश अंदेकर के पिता और आयुष के नाना बंदू अंदेकर और अन्य व्यक्तियों ने रची है।

पिछले साल एक सितंबर को उसी इलाके में वनराज की हत्या कर दी गई थी।

अधिकारी ने कहा, “ वनराज आयुष का मामा था। आयुष की मां संजीवनी और पिता गणेश कोमकर वनराज की हत्या के मामले में आरोपी हैं। संजीवनी वनराज अंदेकर की बहन है और संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद के बाद वनराज की हत्या की गई थी। वनराज के परिवार ने बदला लेने के लिए आयुष की हत्या करवा दी।”

अधिकारी ने बताया कि आयुष की हत्या के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम के तहत हत्या और अन्य अपराधों के लिए 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

उन्होंने इन लोगों की पहचान बंडू अंदेकर, कृष्णा अंदेकर, शिवन अंदेकर, तुषार वाडेकर, स्वराज वाडेकर, अभिषेक अंदेकर, वृदावनी अंदेकर, शिवराज अंदेकर, लक्ष्मी अंदेकर, अमन पठान, यश सिद्धेश्वर पाटिल, अमित पटोले और सुजल मेरागु के रूप में हुई है।

समर्थ थाने के वरिष्ठ निरीक्षक उमेश गिट्टे ने कहा, “अमन पठान और यश पाटिल ने कथित तौर पर आयुष पर गोलियां चलाईं, जबकि अमित पटोले और सुजल मेरागु घटनास्थल पर मौजूद थे। हमने यश पाटिल और अमित पटोले को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें 12 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।”

संयोग से, पिछले हफ्ते ही पुलिस ने अंदेकर गिरोह के सदस्यों समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हथियार मुहैया कराने के संदेह में दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

इस संबंध में, पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि अंदेकर गिरोह बदला लेने की योजना बना रहा है।

कुमार ने कहा, “अपराध शाखा ने पहले आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, इस बात की कोई ठोस जानकारी नहीं थी कि कोई व्यक्ति (बंदू अंडेकर) अपने ही नवासे को निशाना बनाएगा। हमने इस मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है।”

भाषा जोहेब संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments