scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशमणिपुर के सेनापति में टीवी पत्रकार को गोली मारी गई

मणिपुर के सेनापति में टीवी पत्रकार को गोली मारी गई

Text Size:

इंफाल, 31 अगस्त (भाषा) मणिपुर के सेनापति जिले में एक पुष्प महोत्सव को कवर कर रहे एक टीवी पत्रकार को गोली मार दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

नगालैंड स्थित ‘हॉर्नबिल टीवी’ के पत्रकार दीप सैकिया को हाथ और पैरों में गोली लगी है।

पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार शाम को नगा बहुल जिला स्थित लाई गांव में हुई, जहां सैकिया जिनिया पुष्प महोत्सव को कवर कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि असम के जोरहाट के रहने वाले सैकिया को पहले सेनापति के जिला अस्पताल ले जाया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए नगालैंड रेफर कर दिया गया।

स्थानीय लोगों ने बंदूकधारी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हमलावर के पास एक ‘एयर गन’ थी।

पुलिस ने बताया कि वे पत्रकार पर हमला करने के मकसद का पता लगा रहे हैं।

कुछ दिन पहले नगालैंड के उपमुख्यमंत्री यानथुंगो पैटन ने वोखा जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में सैकिया की रिपोर्टिंग को लेकर उनकी आलोचना की थी।

‘हॉर्नबिल टीवी’ के संपादक जुथोनो मेक्रो ने हमले की निंदा करते हुए इसे प्रेस की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताया।

उन्होंने नगालैंड और मणिपुर की सरकारों से भी पूरी एवं निष्पक्ष जांच सुश्चित करने का आग्रह किया।

भाषा सुरभि सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments