scorecardresearch
Saturday, 23 August, 2025
होमदेशत्रिपुरा के हाथ से बुने रिसा कपड़े को मिला जीआई टैग

त्रिपुरा के हाथ से बुने रिसा कपड़े को मिला जीआई टैग

Text Size:

अगरतला, तीन मार्च (भाषा) त्रिपुरा के आदिवासी समुदायों द्वारा पहने जाने वाले हाथ से बुने हुए कपड़े रिसा को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग दिया गया है। मुख्यमंत्री माणिक साहा ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने इस मान्यता के लिए कारीगरों, विशेषकर गोमती जिले के ‘किला महिला क्लस्टर’ के कारीगरों को बधाई दी।

साहा ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि ‘त्रिपुरा रिसा’ को जीआई (भौगोलिक संकेत) टैग मिलने पर सभी कारीगरों, विशेषकर टीआरएलएम द्वारा प्रवर्तित ‘किला महिला क्लस्टर’ के कारीगरों को हार्दिक बधाई। इससे निश्चित रूप से हमारे पारंपरिक परिधान को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में मदद मिलेगी।

भाषा धीरज रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments