लखनऊ, आठ अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन विभाग ने शुक्रवार को व्यापक कार्रवाई करते हुए कहा कि उसने 8,322 परिवहन परमिट रद्द कर दिए।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सड़क सुरक्षा में सुधार लाने के उद्देश्य से उठाए गए इस कदम के तहत घातक दुर्घटनाओं के मामले में तीन परमिट भी रद्द कर दिए गए हैं।
बयान में कहा गया है कि इन दुर्घटनाओं में प्रत्येक में चार से पांच लोगों की मौत हुई थी।
बयान के अनुसार संबंधित ऑपरेटरों को नए परमिट जारी करने पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बयान में कहा गया है कि इसके अलावा 738 परमिट को 45 दिनों के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया गया।
भाषा आनन्द जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.