अलप्पुझा (केरल), पांच अक्टूबर (भाषा) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने रविवार को केरल सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उसने राजनीतिक हितों को साधने के लिए अभिनेता मोहनलाल को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया और चुनाव से पहले इसे जनसंपर्क अभियान के रूप में इस्तेमाल किया गया।
वेणुगोपाल का इशारा राज्य सरकार द्वारा शनिवार को तिरुवनंतपुरम में आयोजित सम्मान समारोह की ओर था, जिसमें हाल ही में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार जीतने वाले मोहनलाल को सम्मानित किया गया।
वेणुगोपाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस पहले ही मोहनलाल जैसे महान अभिनेता को सम्मानित किए जाने पर बधाई दे चुकी है लेकिन सरकार द्वारा इस कार्यक्रम का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास ‘अत्यंत आपत्तिजनक’ है।
उन्होंने कहा, ‘अच्छा है कि सरकार ने अभिनेता का सम्मान किया। लेकिन यह कार्यक्रम राजनीतिक हित के साथ आयोजित किया गया। चूंकि उद्देश्य मोहनलाल को सम्मानित करना था, हम कोई विवाद नहीं खड़ा करना चाहते।’
वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि मोहनलाल को पूरे राज्य के लोग प्यार करते है लेकिन आयोजकों ने इस कार्यक्रम को निजी हितों के लिए आयोजित किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि गलत फैसलों के कारण जनता में नाराजगी पैदा करने के बाद अब सरकार ऐसे कार्यक्रमों का इस्तेमाल अपनी खामियों पर पर्दा डालने के लिए कर रही है।
भाषा
राखी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.