scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशसुले ने मराठा मुद्दे के समाधान के लिए महाराष्ट्र विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

सुले ने मराठा मुद्दे के समाधान के लिए महाराष्ट्र विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

Text Size:

मुंबई, 31 अगस्त (भाषा) मराठा आरक्षण को लेकर प्रदर्शन तेज होने के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने रविवार को मांग की कि महाराष्ट्र सरकार इस जटिल मुद्दे को सुलझाने के लिए राज्य विधानमंडल का विशेष सत्र और सर्वदलीय बैठक बुलाए।

सुले ने आजाद मैदान का दौरा किया, जहां मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे शुक्रवार से भूख हड़ताल पर हैं।

लौटते समय मराठा प्रदर्शनकारियों ने सुले की कार को रोक लिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार के खिलाफ नारे लगाए।

राकांपा (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मराठा समुदाय के लिए आरक्षण का कोई विरोध नहीं कर रहा है। मंत्रिमंडल को फैसला लेना चाहिए।’’

बारामती की सांसद ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने आजाद मैदान में बेहतर प्रकाश व्यवस्था और सफाई व्यवस्था की मांग की।

उपमुख्यमंत्री और अपने चचेरे भाई अजित पवार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जिन नेताओं ने शरद पवार पर मराठों के लिए कोई निर्णय नहीं लेने का आरोप लगाया, वे कांग्रेस-राकांपा सरकार में कई वर्षों तक सत्ता में थे।’’

भाषा

देवेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments