scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेश‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुए स्टालिन, राहुल ने ‘गुजरात मॉडल’ को ‘वोट चोरी का मॉडल’ बताया

‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुए स्टालिन, राहुल ने ‘गुजरात मॉडल’ को ‘वोट चोरी का मॉडल’ बताया

Text Size:

दरभंगा/मुजफ्फरपुर, 27 अगस्त (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के 11वें दिन भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा निर्वाचन आयोग पर तीखे हमले जारी रखे और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का ‘‘गुजरात मॉडल’’ कोई ‘‘आर्थिक मॉडल’’ नहीं, बल्कि ‘‘वोट चोरी का मॉडल’ है, जिसे 2014 में राष्ट्रीय स्तर पर लाया गया।

उन्होंने यह दावा भी किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फोन करने के पांच घंटे भीतर ही प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को रोक दिया था, क्योंकि वह ‘डरपोक’ हैं।

‘वोटर अधिकार यात्रा’ के 11वें दिन द्रमुक के शीर्ष नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन इसका हिस्सा बने। उन्होंने आरोप लगाया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान बिहार की मतदाता सूची से 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाना ‘‘आतंकवाद से भी अधिक खतरनाक’’ है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा लगातार दूसरे दिन इस यात्रा में शामिल हुईं।

यात्रा 11वें दिन दरभंगा से शुरू हुई और दोपहर में मुजफ्फरपुर पहुंची और शाम के समय सीतामढ़ी में दाखिल हुई। 12वें दिन की यात्रा सीतामढ़ी से आरंभ होगी।

राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 300 से अधिक सीटें इसलिए मिलीं, क्योंकि ‘वोट चोरी’ की गई थी।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘गुजरात मॉडल कोई आर्थिक मॉडल नहीं है, यह ‘वोट चोरी का मॉडल’ है। इस मॉडल को ये (भाजपा) 2014 में राष्ट्रीय स्तर पर लेकर आए।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने पहले मध्य प्रदेश, फिर महाराष्ट्र और हरियाणा का चुनाव चोरी किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम बोलते नहीं थे, क्योंकि सबूत नहीं थे, मगर अब सबूत हमारे पास हैं।’’

उन्होंने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री मोदी ‘वोट चोरी’ करके चुनाव जीतते हैं और निर्वाचन आयोग इसमें उनकी और गृह मंत्री अमित शाह की मदद करता है।

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘बिहार में हजारों लोगों ने हमसे कहा- हमने कई बार वोट डाला है, लेकिन इस बार हमारा नाम काट दिया गया। यहां तक कि निर्वाचन आयोग ने कई जिंदा लोगों को मतदाता सूची में ‘मार’ दिया। निर्वाचन आयोग अमीरों का वोट नहीं काट रहा, बल्कि दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के वोट काट रहा है।’’

कांग्रेस नेता ने संविधान की प्रति दिखाते हुए कहा, ‘‘यह आंबेडकर जी का संविधान है, यह हमारे लिए पवित्र किताब है…इसमें यह लिखा है कि एक व्यक्ति को एक वोट का अधिकार मिलेगा।…मैं निर्वाचन आयोग से पूछना चाहता हूं कि आपने बिहार में 65 लाख वोट क्यों काटे?यह संविधान पर हमला है, क्योंकि संविधान में हर एक व्यक्ति को वोट का अधिकार है।’’

राहुल गांधी ने बेंगलुरु की महादेवपुरा विधानसभा सीट पर मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी का हवाला देते हुए एक बार फिर यह दावा किया कि पिछले लोकसभा चुनाव में हिंदुस्तान की 70-80 सीट पर ‘वोट चोरी’ की गई।

स्टालिन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए हाथ मिलाया है। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की हार होगी।’’

भाजपा पर निर्वाचन आयोग को अपनी ‘‘कठपुतली’’ बनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग को बेनकाब कर दिया है, लेकिन निर्वाचन आयोग ने उनके आरोपों का जवाब नहीं दिया। आयोग ने उनसे हलफनामा दाखिल करने को कहा… राहुल गांधी डरेंगे नहीं।’’

बाद में राहुल गांधी ने सीतामढ़ी में एक सभा में कहा कि आज बिहार में बच्चा-बच्चा ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ का नारा लगा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में 65 लाख लोगों के नाम काटे गए, ताकि वोट चोरी की जा सके।

तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसा भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाना है, जहां पढ़ाई, कमाई, सिंचाई और कार्रवाई वाली सरकार होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘एक नया बिहार बनाना है।’’

राजद नेता ने कहा कि उन्होंने जो वादे किए थे, उसकी भाजपा और जनता दल (यू) की ‘नकलची सरकार’ ने घोषणा कर दी।

उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग नकल कर सकते हैं, लेकिन सोच नहीं ला सकते।’’

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की सड़कों पर मोटरसाइकिल चलाई।

इस दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाद्रा मोटरसाइकिल पर अपने भाई के पीछे बैठीं थीं।

यात्रा के दरभंगा जिले से मुजफ्फरपुर पहुंचने पर राहुल गांधी एवं यादव मोटरसाइकिल चलाते नजर आए और इस दौरान लोग उनका स्वागत करने के लिए सड़कों के किनारे खड़े थे।

कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने संवाददाताओं से बातचीत में निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि आयोग प्रधानमंत्री मोदी के हाथों की कठपुतली बन चुका है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘ईसीआई (इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया) को अपना नाम बदलकर ‘वीसीआई’ यानी ‘वोट चोर ऑफ इंडिया’ रख लेना चाहिए।’’

रागिनी ने दावा किया कि अब बिहार के चप्पे-चप्पे में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा गूंज रहा है।

उन्होंने बिहार में कथित भ्रष्टाचार और पेपर लीक के विषयों को लेकर भी नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने बिहार में निर्वाचन आयोग के मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी के खिलाफ ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी घटक दलों द्वारा समर्थित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू की है।

सासाराम से 17 अगस्त को शुरू हुई 16-दिवसीय यात्रा एक सितंबर को पटना में पदयात्रा के साथ समाप्त होगी। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

यह यात्रा अब तक रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा और मुजफ्फरपुर से होकर गुजर चुकी है। अब यह यात्रा सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण, सारण, भोजपुर और पटना जिलों से होकर गुजरेगी।

भाषा हक

हक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments