scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशजब हम गुवाहाटी में थे तब श्री श्री रविशंकर ने हमें आशीर्वाद दिया था: मुख्यमंत्री शिंदे

जब हम गुवाहाटी में थे तब श्री श्री रविशंकर ने हमें आशीर्वाद दिया था: मुख्यमंत्री शिंदे

Text Size:

जालना, दो फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब वह और शिवसेना के अन्य बागी विधायक गुवाहाटी के एक होटल में ठहरे थे तो आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने उन्हें आशीर्वाद दिया था और कहा था कि वह सफल होंगे।

शिंदे मध्य महाराष्ट्र के जालना जिले के वातुर गांव में रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक किसान सभा में बोल रहे थे।

मंच पर आध्यात्मिक नेता भी मौजूद थे।

शिंदे ने अपने भाषण में कहा कि श्री श्री रविशंकर अच्छे काम का समर्थन करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको कुछ बताता हूं…जब हम गुवाहाटी में थे…।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘…तब गुरुदेव-जी ने मुझे फोन पर आशीर्वाद दिया था। हमने उनसे कहा कि हमने लड़ाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा, अच्छा काम करते रहो, तुम सफल हो जाओगे… गुरुदेव-जी उनका समर्थन करते हैं जो अच्छा काम करते हैं।”

रविशंकर ने अपने भाषण में किसानों से आत्महत्या के विचार से दूर रहने की अपील की।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments