scorecardresearch
Friday, 10 October, 2025
होमदेशजद(यू) के पूर्व सासंद समेत कई नेता राजद में शामिल, तेजस्वी ने नीतीश पर बोला हमला

जद(यू) के पूर्व सासंद समेत कई नेता राजद में शामिल, तेजस्वी ने नीतीश पर बोला हमला

Text Size:

पटना, 10 अक्टूबर (भाषा) जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा समेत पार्टी के कई नेता शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए।

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच इस घटनाक्रम को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लिए अहम और जद (यू) के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

संतोष कुशवाहा पूर्णिया से 2014 और 2019 में लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे। वर्ष 2024 में वह निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव से चुनाव हार गए थे।

उनके साथ जद(यू) के पूर्व विधायक राहुल शर्मा (घोसी), लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व प्रत्याशी अजय कुशवाहा और जद(यू) सांसद गिरधारी यादव के पुत्र चाणक्य प्रकाश रंजन भी राजद में शामिल हुए।

इन नेताओं को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने खुद पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जद(यू) पर तीखा हमला करते हुए कहा, “अब बिहार की सरकार पटना से नहीं, बल्कि दिल्ली से चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री अस्वस्थ हैं और अगली बार वह कुर्सी पर नहीं बैठ पाएंगे। जद(यू) में बैठे भ्रष्ट ‘साढ़े तीन’ लोगों ने नीतीश कुमार को बर्बाद कर दिया है।”

सूत्रों का कहना है कि पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा पूर्णिया की धमदाहा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह वर्तमान में यहां से विधायक हैं। संतोष कुशवाहा के मैदान में उतरने से धमदाहा में मुकाबला दिलचस्प हो सकता है क्योंकि यहां कुशवाहा और यादव मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं।

इसी तरह, जद(यू) के पूर्व विधायक राहुल शर्मा के राजद में शामिल होने को मगध क्षेत्र में पार्टी का रणनीतिक कदम माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राहुल शर्मा, मगध के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जगदीश शर्मा के पुत्र हैं। संभावना है कि वे अपने पिता की पारंपरिक सीट घोसी से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।

तेजस्वी यादव लगातार उन नेताओं को अपने साथ जोड़ रहे हैं जो पहले जद(यू) या राजग खेमे में प्रभावशाली भूमिका निभा चुके हैं।

भाषा कैलाश

जितेंद्र हक

हक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments