scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशजम्मू कश्मीर में पुंछ जिले के कई गांवों में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया

जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले के कई गांवों में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया

Text Size:

मेंढर/जम्मू, दो सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने मंगलवार को कई गांवों में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सोयियां काठा, बंजोला जंगल, जलियां-आजमाबाद, खानेतर मोहल्ला, कलसन और दुप्रियाना में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही की खुफिया सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के विशेष अभियान दल (एसओजी) ने वहां संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि एसओजी ने सोमवार को राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के साथ मिलकर मंजाकोट के कोटली बाविन गली तथा बेहरा कसाब और टोपा एवं मेंढर के मंगलानू मनकोट में भी तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन दिन भर अभियान चलने के बाद भी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया।

सोमवार को, मेंढर के बालाकोट इलाके में सेना के जवानों ने कुछ आतंकवादियों द्वारा की जा रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

भाषा

राजकुमार मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments