शिमला, तीन अक्टूबर (भाषा) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को सभी प्रशासनिक सचिवों को स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करने तथा लंबित कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि विकास परियोजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच सके। यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
इसके मुताबिक प्रशासनिक सचिवों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पहले दिन से ही सुशासन और हिमाचल प्रदेश के लोगों की बेहतरी सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है।
उन्होंने सभी सचिवों से हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर राज्य बनाने के लिए योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए समर्पण भाव के साथ काम करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य सचिव विभागीय परियोजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा करेंगे।
सुक्खू ने निर्देश दिए कि कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के साथ-साथ पर्यटन परियोजनाओं से संबंधित अन्य कार्यों में भी तेजी लाई जाए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, पर्यटन, ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण और डेटा भंडारण क्षेत्रों को प्राथमिकता दे रही है और इन क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित कर रही है।
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.