scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेश'20 हजार से ज्यादा लोग लौट चुके हैं देश', बागची बोले- भारतीयों को बंधक बनाए जाने की जानकारी नहीं

’20 हजार से ज्यादा लोग लौट चुके हैं देश’, बागची बोले- भारतीयों को बंधक बनाए जाने की जानकारी नहीं

ऑपरेशन गंगा के तहत 48 उड़ानें अब तक यूक्रेन से लगभग 10,348 भारतीयों को लेकर भारत पहुंचीं हैं. अगले 24 घंटों में 16 और फ्लाइट शेड्यूल हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि हमारी एडवायजरीज़ जारी होने के बाद 20,000 से अधिक भारतीय नागरिक यूक्रेन से भारत लौटे चुके है.

बागची ने कहा कि अगले 24 घंटों में 16 फ्लाइट्स के भारत पहुंचने के बाद लगभग ऐसे सभी भारतीय भारत पहुंच जाएंगे, जो यूक्रेन बॉर्डर पार करके पड़ोसी देशों में पहुंच गए हैं. कुछ लोग अभी भी यूक्रेन में हैं. हम आगे भी लगातार फ्लाइट शेड्यूल करते रहेंगे.

यूक्रेन मे घायल हुए भारतीय छात्र के लिए अरिंदम बागची बोले, ‘भारत सरकार हरजोत सिंह के इलाज का खर्च उठाएगी. हम उसकी मेडिकल स्थिति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.’

आगे उन्होंने कहा, ‘हम संबंधित पक्षों- यूक्रेन और रूस से आग्रह करते हैं कि कम से कम एक स्थानीय युद्धविराम हो, ताकि हम अपने लोगों, छात्रों को निकाल सकें.

 

बागची ने जोर देकर कहा कि, ‘हमें किसी भारतीय को बंधक बनाए जाने की जानकारी नहीं है. वे सिक्युरिटी कारणों से परेशानी का सामना कर रहे हैं, लेकिन बंधक बनाए जाने जैसी कोई स्थिति नहीं है.’

बागची ने कहा कि, ‘हम ऑपरेशन गंगा को तब तक जारी रखेंगे जब तक कि अंतिम व्यक्ति को बाहर नहीं निकाल लिया जाता. मोटे तौर पर 2000-3000 (अधिक भारतीय) होने की संभावना है, संख्या अलग भी हो सकती है. ‘हमने एक बांग्लादेशी नागरिक को निकाल लिया है और एक नेपाली नागरिक से निकासी के लिए अनुरोध प्राप्त किया है’.

ऑपरेशन गंगा के तहत 48 उड़ानें अब तक यूक्रेन से लगभग 10,348 भारतीयों को लेकर भारत पहुंच चुकी हैं. अगले 24 घंटों में 16 और फ्लाइट शेड्यूल हैं.

गौरतलब है कि एक मार्च को यूक्रेन के खारकीव में गोली लगने से कर्नाटक के छात्र नवीन एसजी की मौत हो गई थी. वह घटना के वक्त अपने और साथी छात्रों के लिए भोजन लेने बाहर निकला था.

24 फरवरी को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में सैन्य अभियान की घोषणा के बाद संघर्ष तेज करना शुरू कर दिया और अन्य देशों को चेतावनी दी थी कि रूसी कार्रवाई में हस्तक्षेप करने पर उन्हें ऐसे परिणाम भुगतने पड़ेंगे जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे. तब से हजारों यूक्रेनियन, नागरिक और सैनिक मारे जा रहे है.


यह भी पढ़े: यूक्रेन युद्ध से कम हो सकती है रूस में बरसों पुरानी व्लादिमीर पुतिन की लोकप्रियता


share & View comments