scorecardresearch
Saturday, 6 July, 2024
होमदेशएटीएम कियोस्क संचालक के घर से लुटेरों ने 45 लाख रुपए लूटे

एटीएम कियोस्क संचालक के घर से लुटेरों ने 45 लाख रुपए लूटे

Text Size:

शिवपुरी, चार फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे में बृहस्पतिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने एटीएम कियोस्क संचालक के घर से 45 लाख रुपए लूट लिए और संचालक की पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि पुलिस को संदेह है कि कुछ स्थानीय बदमाश भी इस अपराध में शामिल हो सकते हैं हालांकि अभी किसी की पहचान नहीं हो पायी है।

एटीएम-कियोस्क संचालक ने कहा कि बदमाशों ने एटीएम मशीन में भरने के लिए घर में रखी नकदी 45 लाख रुपए सहित कुछ जेवर भी लूट लिए। कियोस्क संचालक पहली मंजिल पर परिवार सहित रहते हैं जबकि एटीएम व बैंक का कियोस्क मकान के भूतल पर है।

उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि बदमाशों ने रात नौ बजे एटीएम में रुपए फंस जाने की बात मोबाइल फोन पर कहकर संचालक को घर से नीचे बुलाया और फिर बंदूक दिखा कर संचालक, उसकी पत्नी और दो बच्चों को भी घर में बंधक बना लिया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और संचालक की पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। बदमाशों ने आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी भी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने एटीएम केंद्र चलाने के लिए एक निजी फर्म से ठेका लिया है। एटीएम मशीन को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

अधिकारी ने बताया कि बदमाशों पहचान और पकड़े जाने से बचने के लिए एटीएम का सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉडर) निकालकर अपने साथ ले गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

भाषा सं दिमो रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments