जालना, सात सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण विभाग ने धनगर समुदाय के विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही अंग्रेजी माध्यम के 23 आवासीय विद्यालयों की मान्यता कथित अनियमितताओं के चलते रद्द कर दी है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इनमें 20 विद्यालय जालना जिले में, दो बीड में और एक छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ये विद्यालय वर्ष 2024 में राजे यशवंतराव होल्कर ‘अंग्रेजी माध्यम आवासीय शिक्षा योजना’ के तहत शुरू किए गए थे। इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को आवास, भोजन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना था। योजना की शुरुआत 5,500 छात्रों के साथ हुई थी और हर साल 10,000 नए दाखिले बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया था।’’
उनके अनुसार, विभागीय कर्मचारियों ने 11 से 14 जुलाई के बीच किए गए निरीक्षण में कई अनियमितताएं पाई थीं।
अधिकारी ने बताया, ‘‘कई विद्यालयों ने सरकारी धन प्राप्त करने के बावजूद छात्रों को उचित आवास और भोजन जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराईं। यह मामला तब सामने आया जब अंबड के सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश काले और सोमनाथ काले ने विभाग में शिकायत दर्ज कराई।’’
उन्होंने बताया कि 23 स्कूलों की मान्यता रद्द करने की अधिसूचना एक सितंबर को अन्य पिछड़ा वर्ग बहुजन कल्याण विभाग के उपसचिव द्वारा जारी की गई थी। उन्होंने कहा कि प्रभावित विद्यार्थियों को अन्य स्कूलों में समायोजित किया जाएगा।
भाषा राखी सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.