scorecardresearch
Friday, 22 August, 2025
होमदेशराजनाथ सिंह, उपराज्यपाल बादल फटने से प्रभावित चिशोती गांव का रविवार को दौरा करेंगे

राजनाथ सिंह, उपराज्यपाल बादल फटने से प्रभावित चिशोती गांव का रविवार को दौरा करेंगे

Text Size:

जम्मू, 22 अगस्त (भाषा) केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रविवार को किश्तवाड़ जिले के बादल फटने से प्रभावित चिशोती गांव का दौरा करेंगे, जहां वे खोजी कार्यों की समीक्षा करेंगे और प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे।

चिशोती गांव में 14 अगस्त को बादल फटने की घटना में 65 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें तीन सीआईएसएफ कर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक विशेष अधिकारी (एसपीओ) शामिल हैं। इस घटना में 100 से अधिक लोग घायल हुए और 32 लोग अभी भी लापता हैं।

इस संबंध में एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सिंह और सिन्हा रविवार को चिशोती गांव का दौरा करेंगे और पिछले नौ दिन से विभिन्न एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे खोजी अभियान की समीक्षा करेंगे तथा प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे।

इससे पहले, कई नेता चिशोती का दौरा कर चुके हैं। जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला 16 अगस्त को प्रभावित स्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा देने की घोषणा की थी।

किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि राहत कार्य नौवें दिन भी जारी है और लापता 32 लोगों की तलाश की जा रही है।

भाषा राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments