scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेश‘वोट चोरी’ और कुशासन को लेकर राजस्थान कांग्रेस का भाजपा सरकारों पर हमला

‘वोट चोरी’ और कुशासन को लेकर राजस्थान कांग्रेस का भाजपा सरकारों पर हमला

Text Size:

बूंदी, 29 अगस्त (भाषा) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर ‘‘वोट चोरी’’ का आरोप लगाया तथा कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किसानों और बाढ़ प्रभावित लोगों की अनदेखी कर रहे हैं।

डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली ने बृहस्पतिवार को यहां पार्टी की जिला समिति द्वारा आयोजित ‘किसान ललकार रैली’ को संबोधित किया।

यह रैली स्मार्ट बिजली मीटर लगाने और फसल नुकसान के लिए कथित तौर पर मुआवजा न मिलने के विरोध में आयोजित की गई थी।

जुली ने कहा, “वे चुनाव के समय किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात करते हैं, लेकिन वास्तव में किसानों की आय आधी कर दी गई है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जयपुर में ‘राजस्थान मंडपम’ पर 3,200 करोड़ रुपये खर्च कर रही है, जबकि यह धन स्कूल भवन और बुनियादी ढांचे पर खर्च किया जाना चाहिए था।

डोटासरा और जुली दोनों ने कहा कि मुख्यमंत्री अब तक न तो बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर पाए हैं और न ही झालावाड़ में स्कूल भवन गिरने से मारे गए सात बच्चों के परिजनों से मिलने गए हैं, जबकि ‘‘हेलीकॉप्टर में जनता के पैसे से उड़ानें भर रहे हैं।’’

जुली ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ‘‘वोट चोरी’’ कर सत्ता में आई हैं। उन्होंने जयपुर ग्रामीण, अलवर और कोटा-बूंदी में चुनावी गड़बड़ियों का दावा किया।

उन्होंने नगर निकाय चुनावों में देरी एवं स्थानीय निकायों से कांग्रेस प्रमुखों को हटाए जाने की भी आलोचना की।

जुली ने कहा, “बूंदी जिले के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए अब तक मुआवजे की घोषणा नहीं की गई है… सरकार के पास अडानी और अंबानी के लिए पैसा है, लेकिन गरीबों के लिए नहीं।”

डोटासरा ने कहा कि बारिश से जुड़ी घटनाओं में राज्य भर में कम से कम 80 लोगों की मौत हुई है और किसानों की फसलें नष्ट गई हैं तथा मवेशी मारे गए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने न तो पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और न ही कोई संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने कहा, “यह सरकार नहीं बल्कि सर्कस है… झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से सात मासूम बच्चों की जान चली गई, लेकिन मुख्यमंत्री ने परिजनों से मिलने की भी ज़रूरत नहीं समझी।”

भाषा मनीषा नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments