नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सत्तारूढ़ दल और निर्वाचन आयोग के खिलाफ ‘वोट चोरी’ करने के आरोप लगाए जाने को लेकर शुक्रवार को निशाना साधा।
राज्यसभा के पूर्व सदस्य जी वी एल नरसिम्हा राव ने कांग्रेस नेता पर लोगों को गुमराह करने के लिए ‘फर्जी ’ दावे करने का आरोप लगाया।
राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और निर्वाचन आयोग की मिलीभगत से चुनावों में ‘‘बड़े पैमाने पर आपराधिक धोखाधड़ी’’ करने का आरोप लगाया था। उन्होंने अपने दावे के पक्ष में कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान आंकड़ों के विश्लेषण का हवाला दिया और कहा कि यह ‘संविधान के खिलाफ अपराध’ था।
राव ने राहुल गांधी पर ‘सुविधाजनक रूप से झूठ बोलने’ और ‘तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने’ का आरोप लगाते हुए कहा कि वह ‘फर्जी दावे कर रहे हैं। उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष से लोगों को गुमराह करने के लिए माफी मांगने की भी मांग की।
उन्होंने कहा,‘‘राहुल गांधी ने तथाकथित वोट चोरी के बारे में अपने बयानों को प्रभावी बनाने के लिए तथ्यों को तोड़-मरोड़कर और सुविधाजनक ढंग से झूठ बोलकर देश की जनता और मीडिया को गुमराह किया है। उन्होंने लोगों को यह सोचने के लिए गुमराह किया है कि बेंगलुरु मध्य संसदीय क्षेत्र के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र ने पूरे चुनाव को विकृत कर दिया है।’’
भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने गांधी पर ‘गैरजिम्मेदाराना व्यवहार’ करने का आरोप लगाया और पूछा कि कांग्रेस नेता निर्वाचन आयोग को अपने दावों का सबूत क्यों नहीं सौंपने को तैयार हैं।
पाल ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘आपने (राहुल ने) एक संवैधानिक संस्था पर इतना गंभीर आरोप लगाया और उसके बाद आप उसे लिखित में देने और उसका सबूत देने को तैयार नहीं हैं। फिर, किसी तरह आप जानबूझकर निर्वाचन आयोग को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह हमला कर भाग जाने की नीति नहीं चलेगी। अगर उनके पास कोई सबूत है, तो उन्हें निर्वाचन आयोग के आह्वान का जवाब देना चाहिए। अन्यथा, आपको शर्म आनी चाहिए और माफ़ी मांगनी चाहिए।’’
भाजपा सांसद जगदीश शेट्टार ने गांधी पर ‘अस्पष्ट आरोप’ लगाने के लिए निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया कि राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनावों में बेंगलुरु मध्य संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार की जीत को चुनौती देने के लिए निर्वाचन आयोग या अदालत में कोई याचिका क्यों नहीं दायर की है।
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी हमेशा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अनावश्यक दुष्प्रचार करते हैं।’’
भाषा धीरज देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.