scorecardresearch
Saturday, 23 August, 2025
होमदेशपंजाब: होशियारपुर में एलपीजी टैंकर में आग लगने से दो लोगों की मौत

पंजाब: होशियारपुर में एलपीजी टैंकर में आग लगने से दो लोगों की मौत

Text Size:

होशियारपुर, 22 अगस्त (भाषा) पंजाब के होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर शुक्रवार रात एक एलपीजी टैंकर में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आग तेजी से फैल गई और मंडियाला अड्डा क्षेत्र के आसपास लगभग 15 दुकानों और चार से पांच आवासीय घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

पुलिस के अनुसार, यह घटना रात करीब 10 बजे हुई।

जिला उपायुक्त आशिका जैन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मलिक तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य की निगरानी की।

जैन ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि टैंकर किसी अन्य वाहन से टकराने के बाद आग की चपेट में आ गया।

उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए तुरंत दमकल गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं।

सिविल सर्जन पवन कुमार ने कहा कि दो व्यक्तियों को होशियारपुर सिविल अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया, जबकि 18 से 20 घायलों को भर्ती किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘गंभीर रूप से जले पांच से छह मरीजों को दूसरे चिकित्सा संस्थान में स्थानांतिरत किया गया है।’’

भाषा

राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments