scorecardresearch
Thursday, 4 September, 2025
होमदेशपंजाब में बाढ़: प्रियंका ने केंद्र और आप सरकार से आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने को कहा

पंजाब में बाढ़: प्रियंका ने केंद्र और आप सरकार से आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने को कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को केंद्र और पंजाब सरकार से राज्य में बाढ़ प्रभावित पीड़ितों को सहायता देने और नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की व्यवस्था करने का आग्रह किया।

कांग्रेस महासचिव ने अपने पार्टी सहयोगियों से भी इस कठिन समय में प्रभावित लोगों की मदद करने की अपील की।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पिछले कई दिनों से पंजाब भयंकर बाढ़ की चपेट में है। पंजाब के लोगों, खासकर किसानों का भारी नुकसान हुआ है। पंजाब के हमारे बहादुर भाई-बहन बड़ी हिम्मत से आपदा का सामना कर रहे हैं।’’

प्रियंका ने कहा, ‘‘केंद्र और प्रदेश सरकार से निवेदन है कि आपदा की गंभीरता को समझते हुए पीड़ितों को ज़रूरी सहायता पहुंचाएं और नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की भी व्यवस्था करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के साथियों से अपील है कि इस मुश्किल वक्त में पीड़ित लोगों की यथासंभव मदद करें।’’

लगातार बारिश के कारण पंजाब के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं।

राज्य सरकार ने स्कूलों को तीन सितंबर तक बंद कर दिया है।

अधिकारियों के अनुसार, पंजाब में अगस्त में 253.7 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 74 प्रतिशत अधिक है और राज्य में 25 वर्षों में सर्वाधिक है।

भाषा

नेत्रपाल अविनाश

अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments