scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशपंजाब भाजपा प्रमुख जाखड़ ने आप सरकार के खिलाफ 'गैंगस्टर' के दावों की जांच की मांग की

पंजाब भाजपा प्रमुख जाखड़ ने आप सरकार के खिलाफ ‘गैंगस्टर’ के दावों की जांच की मांग की

Text Size:

चंडीगढ़, 19 दिसंबर (भाषा) पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने शुक्रवार को एक गैंगस्टर द्वारा साक्षात्कार के दौरान लगाए गए उन आरोपों की ‘निष्पक्ष और समयबद्ध’ जांच की मांग की, जिसमें उसने मुख्यमंत्री कार्यालय से संबंध होने और हाल ही में हुए जिला परिषद चुनावों के दौरान सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी द्वारा गैंगस्टरों के इस्तेमाल का दावा किया था।

जाखड़ ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वह एक गैंगस्टर के बजाय मुख्यमंत्री पर भरोसा करने को तैयार हैं, लेकिन जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री को तत्काल जांच का आदेश देना चाहिए।

टेलीविजन साक्षात्कार का जिक्र करते हुए जाखड़ ने कहा, ‘‘गैंगस्टर ने आरोप लगाया है कि उसे चुनाव के दौरान पूछताछ के बहाने असम की जेल से पंजाब लाया गया था और मतदाताओं को धमकी भरे फोन करने के लिए कहा गया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गैंगस्टर ने यह भी दावा किया है कि उसने मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात की थी।’’

जाखड़ ने कहा कि कुख्यात बदमाशों का राजनीति में प्रवेश लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है।

जाखड़ ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार न तो भय पैदा करती है और न ही सम्मान और विश्वसनीयता का पात्र है, और इसने पंजाब पुलिस की छवि को धूमिल किया है।

उन्होंने युवाओं से ऐसे तत्वों को आदर्श न मानने का आग्रह किया, क्योंकि वे (लोग) समाज के शत्रु हैं।

भाषा

सुरेश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments