scorecardresearch
Sunday, 7 September, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से की भेंटवार्ता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से की भेंटवार्ता

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए चल रही वार्ता की पृष्ठभूमि में सोमवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ बातचीत की।

उम्मीद है कि दोनों नेता भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक संबंधों को और विस्तार करने के तौर-तरीकों के साथ-साथ अमेरिका की व्यापार नीति पर भारत की चिंताओं पर भी चर्चा करेंगे।

इस भेंटवार्ता के बाद, प्रधानमंत्री मोदी वेंस, उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी तथा उपराष्ट्रपति के साथ आए वरिष्ठ अमेरिकी सरकारी अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के लिए रात्रिभोज आयोजित करेंगे।

वेंस और उनका परिवार सप्ताहांत इटली की यात्रा करने के बाद चार दिवसीय भारत यात्रा पर आज सुबह दिल्ली पहुंचे।

वह 2013 में जो बाइडेन की नयी दिल्ली यात्रा के बाद पिछले 12 वर्षों में भारत की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं।

वेंस की यह पहली भारत यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत समेत लगभग 60 देशों के खिलाफ व्यापक शुल्क व्यवस्था लगाने और फिर उसे स्थगित करने के कुछ सप्ताह बाद हो रही है।

भारत और अमेरिका अब द्विपक्षीय व्यापार समझौता करने के लिए बातचीत कर रहे हैं, जिसमें शुल्क और बाजार पहुंच समेत विभिन्न मुद्दों के समाधान की उम्मीद है।

वेंस और उनका परिवार जयपुर और आगरा भी जा रहे हैं

भाषा

राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments