scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशप्रधानमंत्री असम के दो दिवसीय दौरे के दौरान हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री असम के दो दिवसीय दौरे के दौरान हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे

Text Size:

गुवाहाटी, 19 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार से असम के दो दिवसीय दौरे के दौरान कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे तथा जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री गुवाहाटी हवाई अड्डे के 4,000 करोड़ रुपये की लागत से बने नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि इससे असम के बुनियादी ढांचे को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।

इस यात्रा के दौरान, वह असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘’मैं 20 दिसंबर को गुवाहाटी, असम पहुंचूंगा। दोपहर में, लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन होगा। यह असम के बुनियादी ढांचे के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है। बढ़ी हुई क्षमता का मतलब है बेहतर ‘जीवन की सुगमता’ और वाणिज्य एवं पर्यटन को बढ़ावा।’

इस पोस्ट का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि असम के लोग उनके आगमन और भारत के प्रकृति-थीम वाले पहले हवाई अड्डे के टर्मिनल के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि रविवार को वह असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और फिर अमोनिया-यूरिया उर्वरक परियोजना के भूमि पूजन के लिए डिब्रूगढ़ जिले के नामरूप जाएंगे।

प्रधानमंत्री शनिवार को टर्मिनल भवन के ठीक बाहर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद, मोदी बशिस्ता क्षेत्र में स्थित भाजपा मुख्यालय की ओर एक रोड शो में हिस्सा लेंगे।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments