scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने ओणम पर दी लोगों को बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने ओणम पर दी लोगों को बधाई

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओणम के पर्व पर शुक्रवार को लोगों को बधाई दी और कहा कि यह त्योहार एकता, आशा और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सभी को ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं। यह त्योहार सभी के लिए नई खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य और प्रचुर समृद्धि लेकर आए। ओणम केरल की कालातीत विरासत और समृद्ध परंपराओं को दर्शाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह त्योहार एकता, आशा और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है। यह अवसर हमारे समाज में सद्भाव की भावना को मजबूत करे और प्रकृति के साथ हमारे संबंध को और गहरा करे।’’

केरल में नयी फसल की खुशी में ओणम उत्सव मनाया जाता है।

भाषा गोला शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments