नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उद्योगपति और समाजसेवी मोहनलाल मित्तल के निधन पर शोक व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मित्तल के साथ की एक तस्वीर साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘‘श्री मोहनलाल मित्तल जी ने उद्योग जगत में अपनी विशिष्टता साबित की। साथ ही, वे भारतीय संस्कृति के प्रति बेहद उत्साहित रहते थे।’’
उन्होंने कहा कि मित्तल ने समाज की प्रगति के प्रति अपने जुनून को दर्शाते हुए विभिन्न परोपकारी कार्य किये।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उनके निधन से बहुत दुखी हूं। हमारी मुलाकातों को मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।’’
भाषा धीरज माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
