scorecardresearch
Thursday, 4 September, 2025
होमदेशपूर्व सैनिकों के निशुल्क इलाज के लिए पतंजलि ने एमओयू पर दस्तखत किए

पूर्व सैनिकों के निशुल्क इलाज के लिए पतंजलि ने एमओयू पर दस्तखत किए

Text Size:

हरिद्वार, एक सितंबर (भाषा) पूर्व सैनिक कल्याण विभाग तथा पतंजलि योगग्राम के मध्य सोमवार को पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए जिसके तहत पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को पतंजलि योग ग्राम में निशुल्क उपचार मिल सकेगा ।

एमओयू के तहत पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों पर योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा में होने वाले उपचार खर्च की कोई सीमा नहीं होगी।

इससे करीब 60 लाख पूर्व सैनिक और उनके परिवार लाभान्वित होंगे।

एमओयू पर दस्तखत होने के बाद भारतीय सेना के उत्तराखंड सब एरिया (जेओसी) के मेजर जनरल एमपीएस गिल और स्वामी रामदेव ने फाइलों का आदान-प्रदान किया ।

पतंजलि विश्वविद्यालय में हुए इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि सेना और संत दोनों अपने-अपने तरीके से देश सेवा करते हैं। पतंजलि को पूर्व सैनिकों की सेवा का सौभाग्य देने के लिए उन्होंने भारतीय सेना का आभार भी जताया।

भाषा सं दीप्ति शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments