scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशओडिशा में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में घायल हुए यात्री की मौत

ओडिशा में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में घायल हुए यात्री की मौत

Text Size:

भुवनेश्वर, 17 जनवरी (भाषा) ओडिशा के राउरकेला शहर के पास एक छोटे विमान के उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए एक यात्री की शनिवार को मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृत यात्री की पहचान सुशांत बिस्वाल (47) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि उसे हवाई मार्ग से मुंबई ले जाने के लिए हवाई अड्डे पर ले जाया जा रहा था।

राज्य के नागर विमानन निदेशालय ने शनिवार शाम एक बयान में बताया कि दुर्घटना के बाद बिस्वाल का एक निजी अस्पताल में इलाज जारी था।

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुई बिस्वाल की बहन अनीता साहू की हालत स्थिर बनी हुई है।

ओडिशा में राउरकेला के पास 10 जनवरी की दोपहर को ‘इंडियावन’ नाम की कंपनी के नौ सीट वाले विमान को आपात स्थिति में उतारा गया था और उतरते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो पायलटों समेत कम से कम छह लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायल छह लोगों में से दो को उनकी इच्छानुसार मुंबई के एक अस्पताल में हवाई मार्ग से पहुंचाया गया, जबकि दो पायलट और बिस्वाल समेत अन्य चार लोगों का राउरकेला शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी था।

अधिकारी ने बताया कि समय पर चिकित्सा सहायता और लगातार निगरानी के बावजूद बिस्वाल की हालत गंभीर बनी रही।

बिस्वाल को पहले से हृदय और गुर्दे की बीमारी थी।

उन्होंने बताया कि बिस्वाल को बाद में फेफड़ों में गंभीर संक्रमण हो गया, जिससे उनकी सेहत और बिगड़ गई।

सरकार ने बिस्वाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए हवाई मार्ग से मुंबई में उच्च स्तरीय उपचार के लिए स्थानांतरित करने की योजना बनाई।

निदेशालय ने बताया, “हालांकि, एयर एम्बुलेंस में स्थानांतरित किए जाने के दौरान रोगी को दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गए। चिकित्सा दल के प्रयासों के बावजूद, उन्हें बचाया नहीं जा सका और शनिवार शाम चार बजकर 23 मिनट पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।”

रोगी का एक रिश्तेदार पूरे उपचार और स्थानांतरण प्रक्रिया के दौरान उनके साथ था।

संबंधित विमानन कंपनी ने लागू मानदंडों के अनुसार, परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।

बयान के मुताबिक, सभी निर्धारित चिकित्सा प्रोटोकॉल और आपातकालीन प्रक्रियाओं का विधिवत पालन किया गया।

इस बीच, विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) की एक टीम ने ओडिशा में हुए विमान हादसे की जांच की।

अधिकारियों के अनुसार, वे अपनी रिपोर्ट संबंधित प्राधिकरण को सौंपेंगे।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments