scorecardresearch
Monday, 8 September, 2025
होमदेशजम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार

Text Size:

जम्मू, आठ सितंबर (भाषा) जम्मू के आर एस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि ऑक्ट्रोई चौकी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने रविवार रात नौ बजकर 20 मिनट पर घुसपैठिए को देखा, जिसकी पहचान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा निवासी सिराज खान के रूप में की गयी है।

उन्होंने बताया कि जवानों ने घुसपैठिए को ललकारने के बाद गोलियां चलाईं, जिसके बाद उसे सीमा पर लगी बाड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उसके पास से कुछ पाकिस्तानी मुद्रा बरामद हुई हैं।

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने के उसके इरादे का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है।

भाषा गोला खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments