scorecardresearch
Tuesday, 14 May, 2024
होमदेशकेरल में भारी बारिश के बीच इडुक्की जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

केरल में भारी बारिश के बीच इडुक्की जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Text Size:

इडुक्की (केरल), 13 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मौसम विभाग (सीएमडी) ने बुधवार को राज्य में भारी बारिश के बीच केरल के इडुक्की जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया।

सीएमडी ने जिले में 24 घंटों में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। उसका कहना है कि 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है।

राज्य के विभिन्न हिस्सों में पिछले एक सप्ताह से मध्यम से भारी बारिश हो रही है। सीएमडी ने तमिलनाडु के दक्षिणी तट पर बने चक्रवात के प्रभाव के कारण भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

विभाग ने कहा कि गर्मियों में बारिश गरज के साथ होती है और तेज़ हवाएं चल सकती हैं जो खतरनाक साबित होती हैं। उसने जनता को अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दी, खासकर बाढ़ और भूस्खलन जोखिम वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को।

जब मौसम की स्थिति तेज हवाओं और भारी बारिश से चिह्नित की जाती है तो ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है।

भाषा

नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments