scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशसमस्याओं का जमीनी स्तर पर समाधान सुनिश्चित कों अधिकारी: हिमाचल उपमुख्यमंत्री

समस्याओं का जमीनी स्तर पर समाधान सुनिश्चित कों अधिकारी: हिमाचल उपमुख्यमंत्री

Text Size:

शिमला, 19 दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को कहा कि धरातल पर हो रहे विभिन्न कार्यों का अधिकारियों को नियमित रूप से निरीक्षण करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि समस्याओं का समाधान जमीनी स्तर पर ही हो जाए।

यहां जारी एक बयान में कहा गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जल संसाधन विभाग की ‘स्क्रीनिंग कमेटी’ की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए, उन्होंने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।

उन्होंने राज्य भर में जल आपूर्ति और सिंचाई परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

जल आपूर्ति योजनाओं, सिंचाई परियोजनाओं और विभागीय प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना तथा किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधाएं प्रदान करना है।

उन्होंने अधिकारियों को काम में तेजी लाने और समयबद्ध तरीके से इसे पूरा करने का निर्देश दिया।

भाषा यासिर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments